उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर HC ने लगाई रोक, डेथ ऑडिट रिपोर्ट पर मांगा जवाब - सुप्रीम कोर्ट

बुधवार को नैनीताल हाईकोर्ट (nainital high court) में हॉस्पिटलों की बदहाल व्यवस्था को लेकर दायर जनहित याचिक पर सुनवाई हुई थी. इस दौरान कोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगी रोक का 18 अगस्त तक बढ़ा दिया है. साथ ही वैक्सीन की कमी पर सरकार को फटकार भी लगाई है.

नैनीताल हाईकोर्ट
नैनीताल हाईकोर्ट

By

Published : Jul 28, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 6:37 PM IST

नैनीताल: कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए नैनीताल हाईकोर्ट (nainital high court) ने अभी चारधाम यात्रा (char dham yatra) शुरू करने की अनुमति नहीं दी है. हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा (char dham yatra) पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाई है. कोर्ट ने कहा है कि जबतक सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में यात्रा को लेकर फैसला नहीं होता तब तक चारधाम यात्रा पर रोक जारी रहेगी.

कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए नैनीताल हाईकोर्ट (nainital high court) ने अभी चारधाम यात्रा (char dham yatra) शुरू करने की अनुमति नहीं दी है. हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा (char dham yatra) पर 18 अगस्त तक रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा है कि जबतक सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में यात्रा को लेकर फैसला नहीं होता तब तक चारधाम यात्रा पर रोक जारी रहेगी.

पढ़ें- अनुपमा गुलाटी हत्याकांड: राजेश गुलाटी की जमानत अर्जी खारिज

दरअसल, बुधवार को नैनीताल हाईकोर्ट में उत्तराखंड में कोविड हॉस्पिटलों की बदलाह स्थिति और कोरोना काल में वापस लौटे प्रवासियों को बेहतर सुविधाएं देने को लेकर दायर की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई थी. सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने चारधाम यात्रा (char dham yatra) पर 18 अगस्त तक रोक लगाई का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. इसीलिए जब तक सुप्रीम कोर्ट में चार धाम यात्रा के मामले पर सुनवाई नहीं होगी तब तक यात्रा पर रोक रहेगी.

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा के आयोजन के लिए 200 करोड़ रुपए का पैकेज जारी किया गया है. ऐसे में सरकार यात्रा शुरू करवा सकती है. इसके बाद कोर्ट ने चार धाम यात्रा पर लगे स्टेट को 18 अगस्त तक आगे बढ़ा दिया.

डेथ ऑडिट रिपोर्ट पर सवाल: याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट में कोरोना काल के दौरान मारे गए लोगों की डेथ ऑडिट रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कोर्ट को बताया कि सरकार ने डेथ ऑडिट रिपोर्ट में गड़बड़ी की है. इसीलिए उनकी दोबारा जांच होनी चाहिए.

पढ़ें-नमामि गंगे परियोजना में घोटाला, नैनीताल HC ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

डेथ ऑडिट रिपोर्ट में गड़बड़झाला:अधिवक्ता ने कोर्ट में कहा कि मीडिया रिपोर्ट के आधार पर सरकार चार महीने में 23,324 लोगों मौत दिखा रही है. वहीं दो साल में मात्र 7,500 लोगों की मौत हुई है. इसके स्पष्ट होता है कि सरकार की डेथ ऑडिट रिपोर्ट में बड़ा गड़बड़झाला है.

डेथ ऑडिट रिपोर्ट पर मांगा जवाब: मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने डेथ ऑडिट रिपोर्ट पर अपना विस्तृत जवाब कोर्ट में पेश करने को कहा है. वहीं कोर्ट ने स्वास्थ्य निर्देशक को डेल्टा वेरिएंट के दौरान अब हुए टेस्ट रिपोर्ट को भी कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.

कोर्ट ने जताई नाराजगी: उत्तराखंड में अभीतक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की संख्या कम होने पर कोर्ट ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है. कोर्ट ने सरकार के कहा है कि उत्तराखंड में 94 ब्लॉक है. हर ब्लॉक में एक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस होनी चाहिए. उत्तराखंड में 54 एंबुलेंस मौजूद है और 41 एंबुलेंस के लिए प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार के पास भेजा गया है.

वैक्सीन पर सरकार को फटकार: कोर्ट ने उत्तराखंड में 18 से 45 साल की उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन की कमी पर भी नाराजगी जताई है. कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिए है कि जल्द से जल्द केंद्र सरकार से वैक्सीन मंगवाए, ताकि सभी लोगों को समय पर वैक्सीन लग सके. कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ समय पहले बताया था कि उनके पास चार करोड़ वैक्सीन मौजूद है, इसके बाद भी उत्तराखंड में लोगों को वैक्सीन क्यों नहीं लग पा रही है?

पढ़ें- 2अगस्त से नैनीताल हाईकोर्ट में होगी फिजिकल रूप से सुनवाई

वैक्सीन के लिए लोगों को प्रेरित करें सरकार: कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें. इसके लिए राज्य सरकार अधिक प्रचार-प्रसार भी करें. ताकि लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके.

हॉस्पिटलों में खाली पड़े पदों पर किया सवाल:सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सरकार को अस्पतालों में रिक्त पड़े सभी पदों का विवरण पेश करने का कहा. कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि किन-किन पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है और एंबुलेंस की क्या स्थिति है.

स्कूल खोलने का फैसला सरकार पर छोड़ा: अधिवक्ता शिव भट्ट ने कोर्ट में दो अगस्त से स्कूल खोलने का मसला भी रखा. अधिवक्ता भट्ट ने कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार आईसीएमआर की गाइड लाइन का उल्लंघन हुए कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के स्कूलों को खोल रही है. आईसीएमआर की गाइड लाइन के अनुसार केवल प्राइमरी स्कूलों को खोला जा सकता है. इस पर कोर्ट ने स्कूल खोलने का फैसला राज्य सरकार के ऊपर छोड़ दिया. साथ ही कहा कि अगर भविष्य में जरूरत पड़ेगी तो कोर्ट मामले को संज्ञान लेगा.

बता दें कि उत्तराखंड में हॉस्पिटलों की बदहाल व्यवस्था और कोरोना काल में वापस लौटे प्रवासियों के बेहतर सुविधाओं को लेकर हल्द्वानी निवासी अधिवक्ता दुष्यंत मनाली व देहरादून निवासी सच्चिदानंद डबराल ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी, जिस पर लगातार कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

Last Updated : Jul 28, 2021, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details