नैनीताल: हाईकोर्ट ने बदहाल क्वॉरंटाइन सेंटरों के निरीक्षण के लिए जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव को नियुक्त किया है. नैनीताल हाईकोर्ट ने प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव को क्वॉरंटाइन सेंटर में खाने की गुणवत्ता सुधारने और सेंटरों में साफ-सफाई रखने का भी आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने स्वास्थ्य सचिव से मामले में विस्तृत जवाब पेश करने को भी कहा है.
उत्तराखंड वापस लौट रहे प्रवासियों के लिए बनाए गए क्वॉरंटाइन सेंटरों की बदहाली के मामले पर नैनीताल हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. हाईकोर्ट ने आज प्रदेश के सभी जिलों के जिला विधिक प्राधिकरण के सचिवों को को आदेश दिए हैं कि वो प्रदेश के सभी क्वॉरटाइन सेंटरों का निरीक्षण कर वास्तविक विस्तृत रिपोर्ट 3 दिन में कोर्ट में पेश करें. साथ ही कोर्ट ने प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव को आदेश दिए हैं की सभी क्वॉरंटाइन सेंटरों में साफ-सफाई समेत खाने की व्यवस्था को सुधारें और सेंटरों के अपग्रेडेशन की विस्तृत रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश करें.
पढ़ें-वायरल वीडियो: क्वारंटाइन सेंटर में सुविधा नहीं मिलने से प्रवासी परेशान
कोर्ट ने पिथौरागढ़ के क्वॉरंटाइन सेंटर में पुलिस अधिकारी के द्वारा प्रवासी से की गई बदसलूकी के मामले पर नाराजगी व्यक्त की. मामले में कोर्ट ने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि वो इस पुलिस अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई कर रिपोर्ट दें.