उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्योहारी सीजन में खाद्य विभाग की छापेमारी, व्यवसायियों में हड़कंप - नैनीताल खाद्य सुरक्षा विभाग

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने त्योहार को देखते हुए नैनीताल बाजार में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान खराब हो चुके चिकन और मछली को नष्ट किया गया. साथ कई दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटा गया.

त्योहारी सीजन में खाद्य विभाग की छापेमारी
त्योहारी सीजन में खाद्य विभाग की छापेमारी

By

Published : Oct 13, 2021, 8:36 PM IST

नैनीताल: त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मल्लीताल बाजार, पंत पार्क क्षेत्र में छापेमारी की. जिससे व्यवसायियों में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान खाद्य विभाग की टीम को कई दुकानों में अनियमितता मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने दुकानों का चालान काटा.

खाद्य विभाग की टीम ने अबुल गफूर, कन्हैया, महेंद्र सिंह, त्रिलोक सिंह के खिलाफ बगैर लाइसेंस के खाद्य सामग्री बेचने पर चालान काटा. जबकि अंडा मार्केट क्षेत्र में नियम विरुद्ध खुले में मांस बेचने पर आसिफ खान, मोहमद अफसर खान और अनुराग कुमार के खिलाफ खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 की धारा 31, 32 के तहत कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें:115 दिन बाद खुली पिथौरागढ़ की दारमा घाटी बॉर्डर रोड, सेना के साथ लोगों ने ली राहत

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश कुमार ने बताया लंबे समय से नैनीताल के दुकानदारों और मांस कारोबारी की शिकायत उनके पास आ रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details