उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खास होगी नैनीताल की फागोत्सव, नंदा देवी महोत्सव की तर्ज पर आयोजन की तैयारी - नैनीताल में कोरोनाकाल के बाद होली फागोत्सव

नैनीताल में कोरोनाकाल के बाद होली फागोत्सव भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा. नैनीताल समेत अल्मोड़ा, रानीखेत, हल्द्वानी, रामनगर, भवाली की टीम महोत्सव में प्रतिभाग करेंगी.

Nainital Fagotsav
नैनीताल की फागोत्सव

By

Published : Feb 21, 2022, 8:16 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 8:25 PM IST

नैनीतालःसरोवर नगरीनैनीताल में 8 मार्च से 19 मार्च तक होली महोत्सव आयोजित किया जाएगा. जिसके लिए राम सेवक सभा की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस बार होली महोत्सव को नंदा देवी महोत्सव की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा.

राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बावड़ी ने बताया कि इस बार फागोत्सव (होली महोत्सव) को भव्य बनाने के लिए कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं. महोत्सव को नंदा देवी महोत्सव की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा.

खास होगी नैनीताल की फागोत्सव.

ये भी पढ़ेंःदिल और दिमाग को तरोताजा करती है होली

कार्यक्रम के पहले दिन 8 मार्च को महिलाओं की ओर से तल्लीताल धर्मशाला से राम सेवक सभा तक भव्य झांकी निकाली जाएगी. जिसके बाद 8 मार्च और 9 मार्च को महिलाएं रंगारंग प्रस्तुतियां देंगी. जिसके बाद स्कूली बच्चों के लिए होली महोत्सव प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

इसके अलावा राम सेवक सभा की ओर से पहली बार कुमाऊंनी भाषा को बढ़ावा देने के लिए अपूर्ण भाषा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कुमाऊंनी भाषा में कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इसके बाद महिलाओं और बच्चों के लिए स्वांग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बच्चे और महिलाएं विभिन्न स्वांग रचेंगे.

ये भी पढ़ेंःहोली से पहले 10 मार्च को उत्तराखंड में कौन उड़ाएगा अबीर-गुलाल? जानिए पूरा गणित

फागोत्सव के दौरान उभरते हुए फोटोग्राफरों के लिए फोटोग्राफी प्रतियोगिता, एकल होली गायन प्रतियोगिता, महिला व पुरुष बैठकी होली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें अल्मोड़ा, रानीखेत, भीमताल, हल्द्वानी समेत अन्य क्षेत्रों की टीमें प्रतिभाग करेंगी.

Last Updated : Feb 21, 2022, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details