उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विदेशी सरजमीं में डॉ. हिमानी ने लहराया परचम, देश और प्रदेश का बढ़ाया मान - Uttarakhand News

हिमानी असिस्टेंट प्रोफेसर ऑफ जस्टिस इन ग्लोबल हेल्थ रिसर्च एट यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर ऊत्रेख नीदरलैंड के पद पर तैनात हुई है.

dr-himani-achieved-a-great-place-in-netherlands
विदेशी धरती पर डॉ. हिमानी ने हासिल किया बड़ा मुकाम

By

Published : Aug 8, 2020, 8:51 PM IST

Updated : Aug 9, 2020, 5:28 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड के नैनीताल जिले की रहने वाली डॉक्टर हिमानी भाकुनी ने देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है. हिमानी असिस्टेंट प्रोफेसर ऑफ जस्टिस इन ग्लोबल हेल्थ रिसर्च एट यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर ऊत्रेख नीदरलैंड के पद पर तैनात हुई है.

बता दें हिमानी ने नैनीताल के सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल से शिक्षा हासिल की है. उन्होंने क्राइस्ट कॉलेज बेंगलुरु से एलएलबी भी किया. जिसके बाद उन्होंने नीदरलैंड की ग्रोनइनगन यूनिवर्सिटी से फुल स्कॉलरशिप में एलएलएम किया. बाद में उन्होंने एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी से पीएचडी की. इतना ही नहीं उन्होंने तिलबर्ग यूनिवर्सिटी नीदरलैंड से डुअल डॉक्टरेट की उपाधि भी प्राप्त की.

पढे़ं-वाहनों की रफ्तार रोकेगा इंटरसेप्टर, तेज गाड़ियां चलाने वालों पर कार्रवाई

बेटी की इस उपलब्धि पर उनके पिता भोपाल सिंह बापू ने का कहना है कि उन्होंने कभी बेटी पर पैसे खर्च नहीं किये. वह हमेशा से ही पढ़ने में तेज-तर्रार थी. जिसके कारण उन्हें स्कॉलरशिप मिलती रही. वे बताते हैं कि हिमानी अपने छात्र जीवन से ही टॉपर रही हैं. वह स्कूल से लेकर पीएचडी तक के सफर में गोल्ड मेडलिस्ट रही. वर्तमान में हिमानी रॉटरडम यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है. अब उन्होंने यह उपाधि हासिल की है. जिससे उन्होंने प्रदेश के साथ ही देश का भी नाम रोशन किया है.

Last Updated : Aug 9, 2020, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details