उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में हाईवे पर फैला कूड़ा, DM वंदना ने दिखाई सख्ती, पांच दिन के अंदर उठाने के आदेश - हल्द्वानी में हाईवे पर कूड़ा

Nainital DM Vandana Singh ने हल्द्वानी के गौलापार ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े के हाईवे पर फैलने पर सख्ती दिखाई है. मामले में डीएम वंदना सिंह ने नगर निगम को 5 दिन के भीतर कूड़ा हटाने को कहा है. यहां कूड़ा इस कदर फैल गया है कि लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया है. साथ ही बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.

Nainital DM Vandana Singh
नैनीताल डीएम वंदना सिंह

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2023, 6:40 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 6:57 PM IST

डीएम वंदना सिंह का बयान

हल्द्वानीःगौलापार ट्रंचिंग ग्राउंड में लगातार फैल रहे कूड़े को लेकर नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने सख्त और कड़ा रुख अपनाया है. डीएम ने मामले में नाराजगी जाहिर कर सिटी मजिस्ट्रेट को नगर निगम के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा कूड़ा हटाने को लेकर नगर निगम को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है.

दरअसल, नैनीताल जिले में रामनगर नगर पालिका और कालाढूंगी नगर पंचायत को छोड़कर जिले के बाकी नगर निकाय, जिला पंचायत का करीब 450 मीट्रिक टन कूड़ा रोजाना ट्रंचिंग ग्राउंड में डाला जा रहा है. जिसके चलते कूड़ा नेशनल हाईवे पर फैलने लगा है. ऐसे में लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

हल्द्वानी में कूड़ा (फोटो X@NJKTiwari)

हालत हो गए हैं कि हाईवे से गुजरते वक्त लोगों को नाक मुंह ढक कर गुजरना पड़ रहा है. ट्रंचिंग ग्राउंड के कूड़े से बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. वैसे भी इन दिनों लोग डेंगू के प्रकोप से बेहाल है. अब कूड़े की वजह से डेंगू की बीमारी फैलने का डर भी लोगों को सता रहा है.
ये भी पढ़ेंःकूड़ा निस्तारण पर नगर निगम ने 12 संस्थाओं को जारी किया नोटिस, दिया 24 घंटे का समय, जानें क्यों

वहीं, नेशनल हाईवे पर कूड़ा फैलने पर नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने संज्ञान लिया है. साथ ही सख्त लहजे में हल्द्वानी नगर निगम को जल्द से जल्द सफाई करने को कहा है. इतना ही नहीं डीएम वंदना ने नगर निगम को नोटिस जारी कर अगले 5 दिन के भीतर नेशनल हाईवे से कूड़ा हटाने के निर्देश दिए हैं.

गौर हो कि बीती दिनों हल्द्वानी नगर निगम ने जिले की 12 संस्थाओं को कूड़े के निस्तारण और व्यवस्थित करने के लिए धनराशि न देने पर नोटिस जारी किया था. नगर निगम आयुक्त पंकज उपाध्याय ने नोटिस जारी कर उन्हें देय धनराशि को जल्द से जल्द निगम को देने को कहा था. ताकि, कूड़ा निस्तारण और व्यवस्था सुचारू रूप से चलाई जा सके.

Last Updated : Oct 5, 2023, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details