नैनीताल में खराब क्वालिटी के पाइप डालने की स्वतंत्र एजेंसी करेगी जांच हल्द्वानी: जिलाधिकारी कैंप कार्यालय हल्द्वानी में डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने जिले के जल जीवन मिशन के अंतर्गत होने वाले कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान जिले के सभी जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों को तय समय पर जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों को पूरा करने को कहा.
जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक: जिलाधिकारी ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत कुछ मामले सामने आ रहे थे. जिनको देखते हुए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिले में करीब 900 योजनाओं पर काम चल रहा है. इनमें 400 से अधिक योजना के फेज वन का कार्य पूरा हो चुका है. इसके अलावा कई योजनाओं का 50% से ऊपर कार्य प्रगति में है. कई योजनाओं में 15 अगस्त तक प्रगति किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
समस्याएं दूर करने का आदेश: डीएम वंदना सिंह ने बताया कि आठ ऐसी योजनाएं हैं, जिनमें अब तक टेंडर आवंटित नहीं हो पाये हैं. इन पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा जल जीवन मिशन के अंतर्गत 1200 विद्यालय और 900 आंगनबाड़ियों में भी पेयजल कनेक्शन भी दिए गए हैं. जहां स्कूलों में दिए जाने वाले कनेक्शन पर कुछ समस्याएं सामने आई हैं, उसको दुरुस्त करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:Scam Exposed through RTI: पौड़ी में जल जीवन मिशन में लाखों का घोटाला, ठेकेदार ने किया कनेक्शन में खेल
जल जीवन मिशन में घोटाले की जांच के आदेश: डीएम ने कहा कि जिले में करीब 44 ऐसे स्कूल सामने आए हैं, जहां कनेक्शन तो हैं, लेकिन नलों में पानी नहीं है. इसके अलावा कुछ अनियमितताएं भी सामने आई हैं. इसके लिए स्वतंत्र एजेंसी से सर्वे कराने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि योजना के तहत किस तरह की पाइप या मैटीरियल लगाए गए हैं, इसकी जांच स्वतंत्र एजेंसी करेगी. अगर अनियमितताएं सामने आती हैं, तो उसमें उचित कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक कार्य पूर्ण करने हैं. ऐसे में मार्च 2024 तक शत प्रतिशत काम कर लिया जाए.