उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गौला नदी में तटबंध बहने और शिक्षक मौत मामले में जांच के आदेश, DM ने कही कार्रवाई की बात - नंधौर नदी में तटबंध बहने की शिकायत

Haldwani Embankment Damaged हल्द्वानी के गौला और नंधौर नदी के तटबंध बह जाने के मामले में डीएम वंदना सिंह ने सख्त रुख अपनाया है. डीएम ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जबकि, सड़क पर गड्ढे की वजह से शिक्षक की मौत मामले की मजिस्ट्रेट जांच करने को कहा है. Haldwani Teacher Died

Nainital DM Vandana Singh
नैनीताल डीएम वंदना सिंह

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 14, 2023, 10:49 PM IST

नैनीताल डीएम वंदना सिंह का बयान

हल्द्वानीःगौला और नंधौर नदी में करोडों रुपए से बनाए गए तटबंध के पानी के बह जाने के मामले में नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने जांच के निर्देश दिए हैं. डीएम वंदना सिंह का कहना है कि नदी में बनाया गया तटबंध और चेक डैम की गुणवत्ता को लेकर कुछ लोगों ने शिकायत पत्र सौंपी थी. जिसके बाद पूरे मामले की संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. वहीं, शिक्षक मौत मामले में भी उन्होंने जांच करने की बात कही.

नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने कहा कि गौला और नंधौर नदी में तटबंध बहने की शिकायत मिली है. जिसमें अनियमितता के आरोप लगे हैं. मामले का उन्होंने गंभीरता से लिया है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि करीब 4 करोड़ के लागत से तटबंध और चेक डैम का निर्माण हुआ था, लेकिन गुणवत्ता खराब होने के चलते बरसात में तटबंध और चेक डैम बह गए. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की.
ये भी पढ़ेंःतटबंध पर खड़े होकर कांग्रेसियों ने तानी मुट्ठी, कहा- करोड़ों रुपए की हुई बंदरबांट, हाल जस के तस

शिक्षक की मौत मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेशःवहीं, तीन दिन पहले गड्ढे के चलते सड़क हादसे में शिक्षक की मौत हो गई थी. इस मामले में डीएम वंदना सिंह ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि सड़क हादसे से शिक्षक की मौत मामले में जांच सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद यदि विभाग दोषी पाया गया तो विभागीय अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई भी होगी.
ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में खस्ताहाल सड़कें ले रही लोगों की जान! UKD और व्यापारियों ने जिम्मेदारों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग

गौर हो कि बीती मंगलवार शाम को मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाले शिक्षक जीवन चंद्र पंत की स्कूटी सड़क पर बने गड्ढे में अनियंत्रित होकर गिर गई थी. जिसके चलते शिक्षक की मौत हो गई. शिक्षक के मौत के मामले में परिजनों ने पीडब्ल्यूडी को जिम्मेदार बताया था. उनका आरोप था कि खराब सड़क और गड्ढों के चलते शिक्षक की स्कूटी अनियंत्रित हो गई. जिसके चलते शिक्षक को जान गंवानी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details