उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: कोविड-19 को लेकर DM ने ली अहम बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - डीएम ने ली बैठक

नैनीताल जिले में कोविड-19 को लेकर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई. इसके अलावा बाहरी राज्यों से जिले में आने वाले प्रवासियों की मेडिकल टेस्ट और थर्मल स्कैनिंग को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

haldwani news
haldwani news

By

Published : May 6, 2020, 6:53 PM IST

Updated : May 6, 2020, 8:40 PM IST

हल्द्वानी: सर्किट हाउस में जिला अधिकारी सविन बंसल ने कोविड-19 से बचाव कार्य में तैनात सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभागों के कई अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में नैनीताल जिले में कोविड-19 को लेकर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई. इसके अलावा बाहरी राज्यों से जिले में आने वाले प्रवासियों की मेडिकल टेस्ट और थर्मल स्कैनिंग को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

DM ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए अलग-अलग से कार्य योजना तैयार की गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में जहां वीडियो और डीडीओ इस पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं तो वहीं, शहरी क्षेत्र में नगर पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम के अधिशासी अभियंता को इसकी जिम्मेदारी दी गई है.

पढ़े: Etvभारत पर श्रमिक महिलाओं का छलका दर्द, बोलीं- पति शराब पीकर पीटता है, बंद हों दुकानें

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार के साथ लोगों को जागरुक और उनकी सुरक्षा को ध्यान रखते हुए संक्रमण के टेस्ट को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का मेडिकल और थर्मल स्कैनिंग की जा रही है और सभी को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है.

Last Updated : May 6, 2020, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details