रामनगरः जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल (Nainital DM Dhiraj Singh Garbyal) ने लापरवाही और जनता की शिकायतों पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दिनेश सैनी को सस्पेंड कर दिया है. आरोप है ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की ग्रामीणों की ओर से लगातार शिकायत मिल रही थी. डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाना चाहिए.
डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल रामनगर पहुंचे जहां उन्होंने तहसील परिसर में जनता की समस्याएं सुनी. जिलाधिकारी के सामने 88 लोगों ने अपनी समस्याएं रखी. जिलाधिकारी के द्वारा कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करते हुए बाकी समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजा गया और जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए.
नैनीताल DM ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को किया सस्पेंड जिलाधिकारी ने बताया कि शिविर के दौरान अनाथ बच्चों द्वारा राशन ना मिलने व स्कूल में शिक्षा संबंधी समस्या रखी गई. इस पर उन्होंने अनाथ बच्चों को तत्काल राशन उपलब्ध कराते हुए कहा कि इन बच्चों की पढ़ाई के लिए भीमताल में स्थित एक स्कूल में इनका प्रवेश करवाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ समस्याएं ऐसी थीं जो न्यायालय में विचाराधीन है. ऐसी समस्याओं का भी शीघ्र समाधान किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःरुद्रप्रयाग: जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, खतरे में कुर्सी
एम्स की टीम ने वनरक्षकों की स्क्रीनिंग कीः विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के गर्जिया जोन के प्रवेश द्वार पर स्थित फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में दिल्ली से आई AIIMS की टीम ने सभी वनरक्षकों की स्क्रीनिंग की. बता दें दिल्ली एम्स हॉस्पिटल के 12 सदस्य चिकित्सकों की टीम इन वन रक्षकों का चेकअप 2 दिन तक करेगी. कॉर्बेट नेशनल पार्क के वन कर्मियों को इस टीम द्वारा ट्रेनिंग कम स्क्रीनिंग कैंप के आयोजन के साथ ही इनकी जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया.