नैनीताल:डीएम सविन बंसल ने नैनी झील और आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई खामियां मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई. साथ ही जल्द व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए.
नैनी झील और मॉल रोड पर बने शौचालय में गंदगी देख डीएम ने नाराजगी व्यक्त की. वहीं निरीक्षण के दौरान नैनी झील में बरसात का पानी पहुंचाने वाले नाले भी गंदगी से पटे मिले. जिसको साफ करने के निर्देश दिए गए. वहीं मॉल रोड के निरीक्षण के दौरान रोड में दरारें मिली.जिस पर डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शॉर्ट टर्म प्रोजेक्ट बनाकर एक सप्ताह के भीतर उनके पास भेजने के आदेश दिए, ताकि मॉल रोड का अस्थाई काम जल्द से जल्द शुरू हो सके.