हल्द्वानी: उत्तराखंड में अब सरकारी विभागों की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं होगी. उत्तराखंड शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी नैनीताल ने आज संबंधित अधिकारियों की एक बैठक बुलाई. जिसमें तय किया गया कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों की जमीन से संबंधित अतिक्रमण की रिपोर्ट अगले 15 दिन के भीतर जिलाधिकारी को सौंपेंगे.
इस बैठक में वन विभाग, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. सरकारी विभागों की जमीन पर अतिक्रमण से संबंधित रिपोर्ट इसलिए मांगी जा रही है, क्योंकि इससे भविष्य में शांति और कानून व्यवस्था को बनाने में मदद मिलेगी. इसी के मद्देनजर अब अगले 15 दिन के अंदर सभी विभाग अपनी अपनी जमीनों पर हुए अतिक्रमण की रिपोर्ट पेश करेंगे. अगर कहीं अतिक्रमण से संबंधित जमीन मिलती है तो उसे छुड़ाने की कार्रवाई आने वाले दिनों में की जाएगी.
यह भी पढ़ें: E-Library से जुड़ेंगे उत्तराखंड के सभी मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, छात्रों को होगा फायदा