हल्द्वानी:त्यौहार के दिनों में बाजार में नकली मावे और पनीर से बनी मिठाइयों का कारोबार जोर पकड़ लेता है. मिलावटखोरी की लगातार मिल रही शिकायत के बाद डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. जिलाधिकारी ने कहा है कि मिलावटखोरी पर लगाम लगाने के लिए एसडीएम और खाद्य सुरक्षा अधिकारी छापेमारी कर सख्त कार्रवाई करें.
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि त्यौहारों के मद्देनजर मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं. शिकायत मिल रही है कि बाहरी राज्यों से भारी मात्रा में यहां पर मिलावटी मावा के अलावा अन्य खाद्य पदार्थ पहुंच रहे हैं, जो लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं. ऐसे में मिलावटखोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ-साथ सामान जब्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं. जिससे कि मिलावटखोरी पर लगाम लगाई जा सके. उन्होंने कहा कि एसडीएम और खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि मिलावटखोरी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जाए, जिससे कि मिलावटखोरी को रोका जा सके.