नैनीताल: बरसात का सीजन शुरू होते ही जिला प्रशासन भूस्खलन को लेकर मस्तैद हो गया है. इसी के तहत जिलाधिकारी ने बलियानाला क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान जपानी टीम को भी निरीक्षण के लिए बुलाया गया. डीएम के साथ तमाम विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.
नैनीताल के बलियानाला क्षेत्र लंबे समय से भूस्खलन की समस्या झेल रहा है. जिससे निपटने के लिए डीएम सबिन बंसल ने सिंचाई विभाग, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग के साथ मिलकर बलियानाला क्षेत्र का निरीक्षण किया. साथ ही यहां हो रहे भूस्खलन का जायजा भी लिया. जिससे बरसात के सीजन में बलियानाला क्षेत्र में रह रहे लोगों को सुरक्षित रखा जा सके. इसके लिए जापान की जायका टीम को बुलाया गया. टीम ने क्षेत्र का सर्वे कर उसकी भूमि की स्थिरता को चेक किया.