नैनीताल:उत्तराखंड के जंगलों में लगने वाली आग पर नियंत्रण पाने के लिए डीएम नैनीताल के द्वारा विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में डीएम ने कहा कि जंगलों में लगने वाली आग जीव-जंतुओं के विनाश, जल स्रोतों में कमी, पारिस्थितिक असंतुलन और वातावरण को प्रदूषित करती है. जिससे उत्तराखंड के पर्यटन के कारोबार भी प्रभावित होता है. लिहाजा, आगामी गर्मी के सीजन में जंगल में आग की घटनाओं पर नियंत्रण पाना जरूरी है.
गर्मियों का मौसम आने से पहले उत्तराखंड वन विभाग की चिंताएं भी बढ़ने लगीं हैं, क्योंकि बीते कई सालों से उत्तराखंड के जंगलों में लगने वाली आग वन विभाग समेत राज्य सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है. इसी को देखते हुए नैनीताल में डीएम सविन बंसल ने वन अधिकारियों के साथ अहम बैठक की ताकि गर्मियों में जंगलों में लगने वाली आग पर नियंत्रण पाया जा सके और अमूल्य संपदा को बचाया जा सके.