उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: टोल टैक्स और पार्किंग ठेके में वित्तीय अनियमितताएं आई सामने, डीएम ने कैंसिल किए टेंडर

नैनीताल नगर पालिका द्वारा ठेके पर दिए गए टोल टैक्स और पार्किंग पर अनियमितता के चलते डीएम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सभी टेंडर निरस्त कर दिए हैं.

टोल टैक्स और पार्किंग ठेके में वित्तीय अनियमितताएं.

By

Published : Oct 14, 2019, 6:24 PM IST

नैनीताल: नगर पालिका द्वारा ठेके पर दिए गए टोल टैक्स और चार पार्किंग स्थल पर वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है. जिस पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी के टेंडर निरस्त कर दिए हैं. साथ ही डीएम के आदेश के बाद नगर पालिका ने पार्किंग और टोल टैक्स को अपने कब्जे में ले लिया है.

टोल टैक्स और पार्किंग ठेके में वित्तीय अनियमितताएं.

नैनीताल नगर पालिका द्वारा दी गई पार्किंग और लेक ब्रिज टोल टैक्स में अनियमितता के मामले में डीएम सविन बंसल ने बड़ी कार्रवाई की है. इसके चलते टोल टैक्स समेत चार पार्किंग के ठेके को निरस्त कर दिया है. साथ ही नगरपालिका की टीम ने पार्किंग समेत टोल टैक्स को अपने कब्जे में ले लिया है.

टोल टैक्स और पार्किंग संचालन में हो रही अनियमितता की शिकायत को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो के सेवानिवृत्त सहायक निर्देशक अरुण कुमार साह ने डीएम सविन बंसल को वित्तीय अनियमितता के लिए पत्र लिखा था. जिस पर जिलाधिकारी ने ठेकेदारों द्वारा की जा रही वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की. रिपोर्ट पेश होने के बाद वित्तीय अनियमितता का खुलासा हुआ, जिस पर कार्रवाई करते हुए डीएम ने टेंडर निरस्त कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें:Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बने PM मोदी

समिति ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि टोल टैक्स ठेकेदार ममता भट्ट ने पहली किस्त की 40% धनराशि का भुगतान निर्धारित तिथि के पश्चात किया. ठेका तुरंत निरस्त मानते हुए नगर पालिका ने तत्काल कब्जा लेकर धनराशि की वसूली से संबंधित ठेकेदार की चल-अचल संपत्ति से करते हुए धरोहर राशि जब्त की जानी थी, जो नगर पालिका द्वारा नहीं की गई.

नैनीताल की चार विभिन्न पार्किंग के ठेकेदार नरदेव शर्मा पर 2 लाख 38 हजार और शिव शंकर मजूमदार पर 11 लाख 40 हजार रुपये बकाया है. इन पर भी वित्तीय अनियमितताएं पाई गई हैं. उन्होंने पैसा तय सीमा के बाद जमा कराया है. साथ ही वाहनों की पार्किंग के लिए इलेक्ट्रिक पर्ची भी नहीं दी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details