नैनीताल: नगर पालिका द्वारा ठेके पर दिए गए टोल टैक्स और चार पार्किंग स्थल पर वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है. जिस पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी के टेंडर निरस्त कर दिए हैं. साथ ही डीएम के आदेश के बाद नगर पालिका ने पार्किंग और टोल टैक्स को अपने कब्जे में ले लिया है.
नैनीताल नगर पालिका द्वारा दी गई पार्किंग और लेक ब्रिज टोल टैक्स में अनियमितता के मामले में डीएम सविन बंसल ने बड़ी कार्रवाई की है. इसके चलते टोल टैक्स समेत चार पार्किंग के ठेके को निरस्त कर दिया है. साथ ही नगरपालिका की टीम ने पार्किंग समेत टोल टैक्स को अपने कब्जे में ले लिया है.
टोल टैक्स और पार्किंग संचालन में हो रही अनियमितता की शिकायत को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो के सेवानिवृत्त सहायक निर्देशक अरुण कुमार साह ने डीएम सविन बंसल को वित्तीय अनियमितता के लिए पत्र लिखा था. जिस पर जिलाधिकारी ने ठेकेदारों द्वारा की जा रही वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की. रिपोर्ट पेश होने के बाद वित्तीय अनियमितता का खुलासा हुआ, जिस पर कार्रवाई करते हुए डीएम ने टेंडर निरस्त कर दिए हैं.