उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में प्रॉपर्टी डीलरों का बड़ा 'खेल', रजिस्ट्री पर रोक का बनाया माहौल, डीएम ने दिए निर्देश - Rumor about registry in Haldwani

हल्द्वानी में प्रॉपर्टी डीलर लंबे समय से लोगों को गुमराह कर रहे थे. जिस पर जिलाधिकारी ने रजिस्ट्री रोक लेकर फैलाई जा रही भ्रांति पर स्पष्टीकरण दिया है. जिलाधिकारी ने कहा जिले में माहौल बनाया गया कि रजिस्ट्री नहीं हो रही है.

Etv Bharat
हल्द्वानी में प्रॉपर्टी डीलरों का बड़ा 'खेल

By

Published : Aug 17, 2023, 8:59 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 9:20 PM IST

हल्द्वानी: शहर के गौलापार क्षेत्र में प्रस्तावित हाईकोर्ट के आसपास के क्षेत्र में भू माफिया कृषि भूमि खरीद कर लंबे समय से अवैध कॉलोनियां काट रहे हैं. अवैध तरीके से बनाई जा रही कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम ने निर्देश जारी किया था. जिसके बाद भूमाफिया में हड़कंप मचा हुआ है. नियम विरुद्ध हो रहे रजिस्ट्री पर प्रशासन ने रोक लगा रखी है. ऐसे में भू माफिया किसानो को आगे कर जमीनों के रजिस्ट्री नहीं होने का हवाला देकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं.

जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने कहा लगातार किसी भी कॉलोनी पर रोक नहीं है. रेरा एक्ट का उल्लंघन कर अवैध कॉलोनियां बनाकर बेधड़क जमीनों का खेल खेल रहे हैं. ऐसे में पूरे मामले में जांच बिठाई गई. जिसमें प्रॉपर्टी डीलरों का सारा खेल सामने आया है. उन्होंने कहा रेरा के एक्ट का अनुपालन कराने और केवल शपथ पत्र पर निर्भर न रहकर तहसील से रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद रजिस्ट्री किए जाने के निर्देश दिए गए. जिसके बाद प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप मच गया. जिले में माहौल बनाया गया कि रजिस्ट्री नहीं हो रही है.

पढ़ें-उत्तराखंड के दयारा बुग्याल में बटर फेस्टिवल की धूम, मक्खन से खेली गई होली

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने एक सिरे से रजिस्ट्री ना होने की बात को खारिज किया. उन्होंने कहा जिले में किसी प्रकार की रजिस्ट्री पर रोक नहीं लगी है. प्रॉपर्टी डीलरों ने भ्रांतियां फैलाई हैं. उन्होंने कहा किसानों की जमीन की खरीद बिक्री में कोई रोक नहीं है. कॉलोनी में रेरा एक्ट के अनुबंध के तहत शपथ पत्र दिए जाने के परीक्षण के निर्देश दिए गए हैं. परीक्षण के बाद जो शपथ पत्र गलत पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई भी होगी. गौरतलब है कि पिछले दिनों से जिले में प्रॉपर्टी डीलरों ने जमीन की खरीद-फरोख्त के लिए रजिस्ट्री पर रोक लगाए जाने का माहौल बनाया. जिस पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण दिया है.

Last Updated : Aug 17, 2023, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details