हल्द्वानी: शहर के गौलापार क्षेत्र में प्रस्तावित हाईकोर्ट के आसपास के क्षेत्र में भू माफिया कृषि भूमि खरीद कर लंबे समय से अवैध कॉलोनियां काट रहे हैं. अवैध तरीके से बनाई जा रही कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम ने निर्देश जारी किया था. जिसके बाद भूमाफिया में हड़कंप मचा हुआ है. नियम विरुद्ध हो रहे रजिस्ट्री पर प्रशासन ने रोक लगा रखी है. ऐसे में भू माफिया किसानो को आगे कर जमीनों के रजिस्ट्री नहीं होने का हवाला देकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं.
जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने कहा लगातार किसी भी कॉलोनी पर रोक नहीं है. रेरा एक्ट का उल्लंघन कर अवैध कॉलोनियां बनाकर बेधड़क जमीनों का खेल खेल रहे हैं. ऐसे में पूरे मामले में जांच बिठाई गई. जिसमें प्रॉपर्टी डीलरों का सारा खेल सामने आया है. उन्होंने कहा रेरा के एक्ट का अनुपालन कराने और केवल शपथ पत्र पर निर्भर न रहकर तहसील से रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद रजिस्ट्री किए जाने के निर्देश दिए गए. जिसके बाद प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप मच गया. जिले में माहौल बनाया गया कि रजिस्ट्री नहीं हो रही है.