हल्द्वानी: नैनीताल के नवनियुक्त जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल गुरुवार को पहली बार हल्द्वानी जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों से साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से शहर की समस्याओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही शहर में लगने वाले जाम के साथ यातायात व्यवस्था पर चर्चा की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर के नैनीताल रोड पर फ्लाईओवर बनाने की जरूरत है. इसका प्रस्ताव बनाकार जल्द ही शासन को भेजा जाएगा. मुख्यमंत्री ने भी हल्द्वानी के नैनीताल बरेली रोड पर फ्लाईओवर बनाने की सहमति जताई है. ऐसे में अधिकारियों के साथ बैठक कर फ्लाईओवर को लेकर सुझाव लिए जाएंगे.