हल्द्वानी:स्वरोजगार अपनाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत बेरोजगार लोग स्वरोजगार अपना सकते हैं. जिला उद्योग केंद्र बेरोजगार लोगों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री नैनो योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत युवाओं को लोन उपलब्ध करा रहा है, जिससे लोग स्वरोजगार को अधिक अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकें.
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी सुनील पंत ने बताया कि सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है, जिसके तहत जिला उद्योग केंद्र युवाओं को सब्सिडी के आधार पर ऋण वितरण कर रहा है. सरकार द्वारा इस वित्तीय वर्ष के लिए युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए टारगेट जिला उद्योग केंद्र के पास पहुंच चुके हैं, जिसके तहत इस वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 700 जबकि मुख्यमंत्री नैनो योजना के तहत 450 लोगों को स्वरोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है.
पढ़ें-DU के ग्रेजुएट दो युवाओं ने गांव लौट कर बदल दी किस्मत, 10 हेक्टेयर बंजर भूमि पर उगा दिया 'सोना'