उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

असहाय बच्चों की संवरेगी जिंदगी, जिला प्रशासन ने 69 बच्चों का कराया एडमिशन - असहाय बच्चों का स्कूलों में एडमिशन

नैनीताल जिला प्रशासन ने 69 असहाय और गरीब बच्चों को समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए शहर के अलग-अलग स्कूलों में दाखिला दिलाया है.

haldwani news
गरीब बच्चों को शिक्षा

By

Published : Dec 28, 2019, 9:46 PM IST

हल्द्वानीः जिला प्रशासन ने महिला और बाल विकास विभाग की पहल पर 69 गरीब बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विभिन्न स्कूलों में दाखिला कराया है. इतना ही नहीं इन सभी बच्चों की शिक्षा-दीक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार उठाएगी. इससे पहले डीएम सविन बंसल ने सभी बच्चों के माता-पिता से भी बातचीत की और रोज स्कूल भेजने को कहा. वहीं, कार्यक्रम में सभी बच्चों को कृमि नाशक दवा भी पिलाई गई.

दरअसल, नैनीताल जिले में सैकड़ों बच्चे ऐसे हैं. जिन्हें पौष्टिक खाना और अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाती है. इतना ही नहीं गरीबी की मार से अभिभावक भी इन बच्चों के शिक्षा का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं. ऐसे में ये बच्चे शिक्षा की रोशनी से वंचित हो जाते हैं. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने इन 69 असहाय बच्चों को समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए शहर के अलग-अलग स्कूलों में दाखिला दिलाया है.

असहाय बच्चों की संवरेगी जिंदगी.

ये भी पढ़ेंःप्रसूता को कंधों में लादकर पहुंचाया गांव, सरकार के दावों की खुली पोल

हल्द्वानी जिलाधिकारी कैंप में शुक्रवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने बच्चों के परिजनों से भी बातचीत की. साथ ही अभिवावकों को बच्चों को रोज स्कूल भेजने के संदर्भ में प्रेरित भी किया. इस दौरान गरीब और असहाय बच्चों को उनकी स्कूल से जुड़ी किताबें और स्लाइड भी दिखाई गईं. डीएम बंसल ने कहा कि अब असहाय और गरीब बच्चे इसका लाभ उठा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details