हल्द्वानीः जिला प्रशासन ने महिला और बाल विकास विभाग की पहल पर 69 गरीब बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विभिन्न स्कूलों में दाखिला कराया है. इतना ही नहीं इन सभी बच्चों की शिक्षा-दीक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार उठाएगी. इससे पहले डीएम सविन बंसल ने सभी बच्चों के माता-पिता से भी बातचीत की और रोज स्कूल भेजने को कहा. वहीं, कार्यक्रम में सभी बच्चों को कृमि नाशक दवा भी पिलाई गई.
दरअसल, नैनीताल जिले में सैकड़ों बच्चे ऐसे हैं. जिन्हें पौष्टिक खाना और अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाती है. इतना ही नहीं गरीबी की मार से अभिभावक भी इन बच्चों के शिक्षा का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं. ऐसे में ये बच्चे शिक्षा की रोशनी से वंचित हो जाते हैं. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने इन 69 असहाय बच्चों को समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए शहर के अलग-अलग स्कूलों में दाखिला दिलाया है.