उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फायर सीजन में बढ़ा कुमाऊं में वनाग्नि की आशंका, जिला प्रशासन और वन विभाग अलर्ट - Nainital Forest Department Alert

वनाग्नि सीजन में कुमाऊं के पहाड़ों में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं. जिसको देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन और वन विभाग अलर्ट पर हैं. बैठक में पिरुल को हटाकर आग कंट्रोल करने के आदेश दिए गए हैं.

Fear of forest fire in Kumaon
कुमाऊं में वनाग्नि की आशंका

By

Published : Apr 6, 2022, 4:33 PM IST

हल्द्वानी: पहाड़ों में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. जंगलों में आग लगने की आशंका बढ़ गई है. जिसको देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. वहीं, वन विभाग के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन ने कई बैठक भी कर चुके हैं. पिरुल को हटाकर आग कंट्रोल करने के आदेश दिए गए हैं.

नैनीताल वन प्रभाग के कई अधिकारी इलाकों पिरुल, चीड़ की सूखी पतियों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. जंगलों में आग लगने या आग से संबंधित कोई भी जानकारी देने के लिए वन विभाग पूरी तैयारी कर चुका है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस छोड़ने वाले हैं हरीश रावत! क्या सिर से उठने वाला है 'हाथ'?

हालांकि, जिले में अभी तक जंगलों में आग लगने की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है, लेकिन एहतियातन सभी प्रभागीय वन अधिकारियों और आपदा प्रबंधन आपदा कंट्रोल रूम को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details