नैनीतालःसरोवर नगरी नैनीताल में तेजी से हो रहे अवैध निर्माण मामले पर जिला विकास प्राधिकरण ने सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. मंगलवार को नैनीताल विकास प्राधिकरण की टीम ने सीमेंट हाउस क्षेत्र में बिना अनुमति के बनाए दो भवनों को ध्वस्त किया. साथ ही क्षेत्र में बने चार अन्य भवनों को सील किया.
अवैध निर्माण पर नैनीताल विकास प्राधिकरण का एक्शन, 2 भवन ध्वस्त, 4 सील - अवैध निर्माण पर नैनीताल विकास प्राधिकरण का एक्शन
नैनीताल विकास प्राधिकरण ने ग्रीन बेल्ट समेत असुरक्षित क्षेत्र में हुए अवैध निर्माण पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. प्राधिकरण ने 2 भवन ध्वस्त और 4 भवनों को सील किया है. इसके अलावा अवैध निर्माण की प्राधिकरण ने सूची तैयार कर ली है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
मामले में जानकारी देते हुए जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि ग्रीन बेल्ट समेत असुरक्षित क्षेत्र में हुए निर्माण मामले पर कुमाऊं आयुक्त के निर्देश पर अवैध निर्माण चिन्हित कर उनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में सीमेंट हाउस क्षेत्र में रचना शर्मा और ललित मोहन द्वारा बिना अनुमति के किए गए निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है. इसके अलावा अवैध निर्माण की प्राधिकरण ने सूची तैयार कर ली है.
बता दें कि कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत द्वारा बीते दिनों शहर के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया गया था. इस दौरान आयुक्त को ग्रीन जोन समेत असुरक्षित क्षेत्र में अवैध निर्माण मिला. इसके बाद आयुक्त दीपक रावत ने जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को शहर में तेजी से बढ़ रहे अवैध अतिक्रमण व निर्माण चिन्हित कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए थे. इसके तहत अब प्राधिकरण की टीम अवैध निर्माण मामलों पर कार्रवाई करने में जुटी है.