उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रिटायर्ड दारोगा के घर चोरी मामले में 5 लोग अरेस्ट, नाबालिग निकला गिरोह का सरगाना, कई बड़े सुनार भी इस खेल में शामिल - उत्तराखंड क्राइम न्यूज

theft retired inspector house in Haldwani हल्द्वानी में बीती 29 सितंबर को रिटायर्ड दारोगा के घर हुई चोरी मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. पुलिस ने पांच और लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. चौकाने वाली बात ये है कि इस गिरोह में तीन सुनार शामिल है और गिरोह का सरगाना एक नाबालिग लड़का है. वहीं, हल्द्वानी और नैनीताल के कई बड़े सुनार भी इस गिरोह की मदद कर रहे है, जिनका पुलिस जल्द ही पर्दाफाश करने वाली है. Nainital Crime News

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 11, 2023, 5:40 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में रिटायर्ड दारोगा के घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस एक दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस पूरे गिरोह का सरगाना एक नाबालिग निकाला.

नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मुखानी थाना क्षेत्र में आरटीओ रोड पर रहने वाले रिटायर्ड दारोगा के बंद घर में बीती 29 सितंबर को चोरी हुई थी. रिटायर्ड दारोगा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. वहीं, मामले के खुलासे के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया था.
पढ़ें-रिटायर्ड दारोगा के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, लाखों के जेवरात के साथ चोर गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में मंगलवार 10 अक्टूबर को तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, उन्हीं से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आज 11 अक्टूबर को पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इस पूरे गिरोह का सरगाना नाबालिग लड़का है, जो पुलिस की हिरासत में है.

नाबालिग आरोपी के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि वो पहले पहले हल्द्वानी में ही ज्वेलर्स की दुकान पर जेवरात गलाने का काम करता था. आरोपी चोरी किए हुए जेवरातों को पहले गलवाता था, उसके बाद ही आगे सुनारों को बेचता था.
पढ़ें-महिला BDC मेंबर के पिता की हत्या का मामला, गांव के ही दो संगे भाईयों ने किया था मर्डर, पुलिस ने किया अरेस्ट

पकड़े गए आरोपियों में दो सुनार है, जिनका नाम सुंदर और कमलेश है. दोनों मूल रूप से मोतीहारी बिहार के रहने वाले है. दोनों नैनीताल में ही सुनार का काम करते है. एक सुनार का नाम विजय कुमार है, जिसकी हल्द्वानी में सुनार की दुकान है. राजेंद्र और संदीप हल्द्वानी में रामपुर रोड पर रहते है. एसएसपी ने बताया कि पूरे मामले में शहर के जाने-माने ज्वेलर्स की भी गिरफ्तारी होनी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं. ज्वेलर्स को जल्द गिरफ्तार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details