उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग बहन का 35 साल के व्यक्ति से संबंध छोटे भाई को नहीं आया रास, गला घोटकर कर दी हत्या, प्रेमी से ठिकाने लगवाया शव - हल्द्वानी में हत्या का खुलासा

minor girl murder case Haldwani नैनीताल पुलिस ने 17 साल की किशोरी की हत्या का गुत्थी सुलझा दी है. नाबालिग किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के नाबालिग भाई को पकड़ा है. साथ ही पुलिस ने मृतका के 35 साल के प्रेमी को भी गिरफ्तार किया है. नाबालिग किशोरी के छोटे भाई को ये पंसद नहीं था कि उसकी बहन की संबंध 35 साल के व्यक्ति से है. Haldwani news

haldwani
haldwani

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 3, 2023, 7:08 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 7:58 PM IST

नाबालिग बहन का 35 साल के व्यक्ति से संबंध छोटे भाई को नहीं आया रास

हल्द्वानी: खनस्यू थाना क्षेत्र में बीती 26 सितंबर को 17 साल की किशोरी की जो सड़ी-गली लाश मिली थी, उसका पुलिस ने आज तीन अक्टूबर को खुलासा कर दिया है. हत्यारोपी कोई और नहीं, बल्कि किशोरी का छोटा भाई ही निकला. वहीं पुलिस ने इस मामले में किशोरी के प्रेमी जिसकी उम्र 35 साल है, उसे भी गिरफ्तार किया है. एसएसपी नैनीताल मीणा ने इस पूरे मामले की जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि खनस्यू थाने में एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी, जिसमें पीड़ित ने बताया था कि 17 सितंबर को उनकी 17 साल की बेटी जंगल में मिट्टी लेने गई थी, लेकिन वहां से वो वापस नहीं लौटी. पुलिस ने 22 सितंबर को नाबालिग किशोरी की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया. लड़की के गायब होने के करीब 9 दिन बाद 26 सितंबर को उसकी सड़ी गली लाश कोटली गांव में बांज के पेड़ों के नीचे से मिली थी.
पढ़ें-मामूली बात पर जान के दुश्मन बने दोस्त, खूनी संघर्ष में एक की गई जान, दूसरा हॉस्पिटल में भर्ती

पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से मौके से साक्ष्य एकत्र किए. साथ ही घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. एसएसपी के निर्देश पर पूरे मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस जांच में पता चला कि लड़की का अपने ही गांव के 35 साल के व्यक्ति त्रिलोक सिंह से संबंध था. त्रिलोक की पत्नी ने दोनों को एक साथ बैठे हुए देख लिया था, जिसके बाद त्रिलोक की पत्नी, नाबालिग और उसकी मां के बीच कहासुनी हुई थी.

पुलिस ने बताया कि अपनी नाबालिग बहन का संबंध त्रिलोक सिंह के साथ होना छोटे भाई का नागवारा गुजरा. पुलिस के मुताबिक छोटे भाई ने ही जंगल में अपनी नाबालिग बहन की उसके दुपट्टे से गला घोटकर हत्या की थी और शव को वहीं झाड़ियों में छिपा दिया.
पढ़ें-देहरादून में उरेडा की अकाउंटेंट के घर में घुसकर लाखों की लूट, बदमाश ने महिला को चाकू से हमले की दी धमकी

पुलिस का कहना है कि इसके बाद हत्यारोपी त्रिलोक सिंह से मिला और त्रिलोक सिंह पर दबाव बनाया कि यदि उसने शव को ठिकाने लगाने में उसका साथ नहीं दिया तो वो उसको भी अपनी बहन की हत्या की साजिश में फंसा देगा. इसके बाद दोनों ने मिलकर नाबालिग का शव घटनास्थल के पास ही बांज के पेड़ों के पास छुपा दिया.

इस मामले में पुलिस ने मृतका के नाबालिग भाई को हिरासत में लिया है, वहीं लाश को ठिकाने लगाने में सहयोग देने पर त्रिलोक सिंह कोटलिया पुत्र चंदन सिंह उम्र 35 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नाबालिग को पुलिस सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश करेंगी. जबकि सहआरोपी त्रिलोक को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.

Last Updated : Oct 3, 2023, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details