नैनीताल: होली के आने में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहा है, लोगों पर होली का खुमार छाने लगा है. नैनीताल में इस बार होली के मौके पर मोदी और ट्रंप की दोस्ती की झलक देखने को मिल रही है. महिलाएं मोदी और ट्रंप के कॉस्ट्यूम में रंगों का लुत्फ उठा रहीं हैं. मोदी और ट्रंप बनीं महिलाओं का कहना है वो रंगों के माध्यम से देश-दुनिया को दोस्ती और शांति का संदेश दे रहीं हैं.
नैनीताल की ये होली है काफी मजेदार, छाए 'मोदी और ट्रंप' - होली पर मोदी ट्रंप
सरोवर नगरी में लोगों पर रंगों का खुमार छाने लगा है. नैनीताल में होली के मौके पर मोदी और ट्रंप की दोस्ती देखने को मिल रही है. जो देश-दुनिया को रंगों के जरिए शांति का पैगाम दे रही है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंडः होली से पहले बिगड़ेगा मौसम, 5 मार्च से गरज के साथ जमकर बरसेंगे मेघ
नैनीताल में राम सेवक सभा द्वारा तीन दिवसीय होली गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें नैनीताल, भवाली, भीमताल समेत आसपास के कई इलाकों की सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया. ये महिलाएं होली के रंगों में सराबोर होकर उत्तराखंड की सांस्कृतिक और विरासत को संजो रही हैं. कुमाउंनी भाषा में होली के गानों के जरिए ये महिलाएं आने वाली पीढ़ियों को उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू करा रही हैं.