नैनीताल:सरोवर नगरी नैनीताल एक बार फिर से पर्यटकों की आमद से गुलजार हो चली है. देशभर से पर्यटक नैनीताल की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने के लिए नैनीताल, मुक्तेश्वर समेत आस पास के पर्यटक स्थल का रुख कर रहे हैं.
इनदिनों पर्यटकों की आमद से नैनीताल के सभी पर्यटन स्थल गुलजार हैं. नैनीताल में वीकेंड के दौरान पर्यटकों की भीड़ से पर्यटन कारोबारी भी खुश नजर आ रहे हैं. पर्यटकों की बढ़ती संख्या से नैनीताल के सभी पर्यटक स्थल खचा-खच भरा रहे हैं. नैनीताल आने वाले पर्यटकों ने नैनी झील में नौकायन का लुत्फ उठाया, तो वहीं पर्यटकों ने स्नो व्यू, हिमालय दर्शन, लेक टूर, चिड़ियाघर समेट विभिन्न पर्यटक स्थलों में जाकर खूब मौज मस्ती की और हसीन वादियों का दीदार किया.