कालाढूंगी:उत्तराखंड में कोरोना संमक्रण थमने का नाम नहीं ले रहा है. शासन-प्रशासन कोरोना रोकथाम के लिए नए-नए उपाय निकाल रहा है. वहीं, जिला प्रशासन भी अपने स्तर में कोरोना को लेकर काम कर रही है. वहीं, कोरोना को देखते हुए काशीपुर में भी लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. जिसके चलते जनपद नैनीताल से लगी सीमाओं को सील कर दिया है. जनपद नैनीताल में काशीपुर-बाजपुर और अन्य जगहों से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
कालाढूंगी में काशीपुर क्षेत्र और अन्य जगहों पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बाजपुर-काशीपुर के निवासियों का जनपद नैनीताल में आगमन प्रतिबंधित किया गया है. जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में नोडल अधिकारी और एसडीएम गौरव चटवाल के आदेश के बाद पुलिस द्वारा जनपद की सीमाओं को सील कर दिया गया है. साथ ही कालाढूंगी पुलिस ने भी कालाढूंगी में बाजपुर-काशीपुर सीमा को सील कर दिया है.