नैनीताल:बलिया नाला क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन और माल रोड पर आ रही दरारों को रोकने को लेकर राज्य सरकार गंभीर नजर आ रही है. बलिया नाला और माल रोड का जल्द ट्रीटमेंट किए जाने को लेकर मुख्य सचिव एसएस संधू नैनीताल पहुंचे. मुख्य सचिव विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर भूस्खलन के स्थायी उपायों पर मंथन करेंगे.
मुख्य सचिव एसएस संधू दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे हैं. नैनीताल पहुंचने के बाद मुख्य सचिव ने रात करीब 8 बजे लोअर माल रोड पर पैदल भ्रमण कर विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्य सचिव ने बताया कि अतिसंवेदनशील बलिया नाले और ठंडी सड़क भूस्खलन का निरीक्षण किया जाएगा. बलिया नाले ट्रीटमेंट की डीपीआर लगभग तैयार हो चुकी है, जिसके प्रारंभिक कार्य को लेकर उनके द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया जाएगा. ताकि जल्द क्षेत्र में काम किया जा सके.
पढ़ें-जोशीमठ की तरह खतरे में नैनीताल का अस्तित्व! बलिया नाला में लगातार हो रहा भूस्खलन