हल्द्वानीःनैनीताल के हल्द्वानी शहर में जिला विकास प्राधिकरण (district development authority) के अनुमति के बिना हो रहे व्यावसायिक निर्माण पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. सिटी मजिस्ट्रेट ने शहर के दो अलग-अलग जगहों पर व्यावसायिक निर्माण को सीज किया है.
सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह (City Magistrate Richa Singh) ने बताया कि केमू स्टेशन पर छोटे कॉम्प्लेक्स और सिंधी चौराहे पर बिना प्राधिकरण के अनुमति के पांच दुकानों का निर्माण किया जा रहा था. हालांकि निर्माण रोकने की चेतावनी दी गई थी. लेकिन उसके बावजूद भी निर्माण कार्य जारी रहा. इसके बाद सोमवार को जिला प्राधिकरण की टीम ने दोनों व्यावसायिक निर्माण भवनों को सीज कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः गदरपुर चीनी मिल के MD को HC का अवमानना नोटिस, 2 हफ्ते में मांगा जवाब