उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नए साल के जश्न के लिए तैयार सरोवर नगरी, पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर चलाया चेकिंग अभियान

साल 2021 के स्वागत के लिए नैनीताल जनपद और आसपास के क्षेत्रों में भारी संख्या में पर्यटक पहुंचने लगे हैं. पर्यटकों को परेशानी न हो इसके लिए पुलिस ने व्यस्थाएं दुरुस्त कर ली हैं.

Haldwani Latest News
हल्द्वानी न्यूज

By

Published : Dec 25, 2020, 3:58 PM IST

हल्द्वानी:साल 2020 जाने वाला है और 2021 आने वाला है. ऐसे में नए साल के जश्न के लिए नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटकों का अभी से जमावड़ा लगने लगा है. वहीं, पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं. नैनीताल जिले की सीमाओं की निगरानी के साथ-साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. भीड़भाड़ वाली जगहों पर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है.

पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान.

एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि नैनीताल और रामनगर में पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस महकमे के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जगह-जगह तैनाती की जा रही है. पार्किंग की उचित व्यवस्था भी की जा रही है, जिससे आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

पढ़ें- YearEnder: साल 2020 में प्रदेश में इन चेहरों ने बटोरी सुर्खियां, जानिए क्यों

एसपी के मुताबिक, जिले के बॉर्डर पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा डॉक्टरों की टीम के साथ पुलिस समन्वय बनाकर कोविड-19 के मद्देनजर कार्य किया जा रहा है. साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटकों का को भी टेस्ट कराने का भी काम किया जा रहा है. नैनीताल में अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है. कोविड -9 गाइडलाइंस का पालन और हुड़दंग से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है. सीपीयू को भी सघन चेकिंग अभियान के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details