हल्द्वानी: यदि आप नए साल और क्रिसमस को लेकर किसी हिल स्टेशन (Uttarakhand Hill Station) में जाने की खास प्लानिंग कर रहे हैं तो सरोवर नगरी नैनीताल से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती है. जहां हर साल लाखों सैलानी पहुंचते हैं. वहीं नए साल और क्रिसमस को लेकर नैनीताल हिल स्टेशन में होटल कारोबारियों ने पर्यटकों के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
नए साल के जश्न के लिए सरोवर नगरी तैयार, नैनीताल आने से पहले पाबंदियों के बारे में जान लें - Nainital administration has fixed traffic rules
यदि आप नए साल और क्रिसमस को लेकर किसी हिल स्टेशन (Uttarakhand Hill Station) में जाने की खास प्लानिंग कर रहे हैं तो सरोवर नगरी नैनीताल से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती है. न्यू ईयर की पार्टी में कोई खलल ना पड़े इसके लिए पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है. नए वर्ष के लिए नैनीताल जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं.
नए वर्ष के लिए नैनीताल जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं. साथ ही जाम के झाम से परेशानी ना हो, इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. न्यू ईयर के आगाज के साथ नैनीताल में अब पर्यटकों की आमद भी शुरू होने लगी है. वहीं होटल व्यवसायी (Hotel businessman in Nainital) भी इसको लेकर काफी उत्साहित हैं. पर्यटक होटलों की ऑनलाइन बुकिंग करा रहे हैं, ताकि किसी भी परेशानी से बचा जा सके.
पढ़ें-नैनीताल में क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर, केक मिक्सिंग सेरेमनी में साउथ की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश ने किया प्रतिभाग
बता दें कि साल के अंत में नये साल के स्वागत (Nainital New Year Party) के लिए नैनीताल, भीमताल, रामगढ़, मुक्तेश्वर आदि पर्यटन क्षेत्रों में काफी भीड़ देखने को मिलती है, जो व्यवसायिक रूप से मुफीद हैं. लेकिन प्रशासन के लिए भारी ट्रैफिक चुनौती बनी रहती है. डीएम धीराज गर्ब्याल (Nainital DM Dhiraj Garbyal) ने बताया कि नए साल में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस, पीआरडी को लगाया जायगा. नैनीताल में ट्रैफिक को बाईपास पर पार्क करने की व्यवस्था की जाएगी. वहीं अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए पुलिस को निर्देश दे दिये गए हैं, ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.