उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल एडीएम कैलाश टोलिया कोरोना पॉजिटिव, असिस्टेंट और ड्राइवर भी संक्रमित - उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 298 पॉजिटिव मरीज सामने आए है.

नैनीताल
नैनीताल

By

Published : Aug 6, 2020, 8:52 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. नैनीताल के एडीएम कैलाश टोलिया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के प्रभारी डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इसके अलावा एडीएम के असिस्टेंट और चालक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.

जानकारी के मुताबिक नैनीताल एडीएम कैलाश टोलिया, उनके असिस्टेंट और ड्राइवर का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था. तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद तीनों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एडीएम टोलिया काफी संक्रिय थे और कोविड-19 के मरीजों के रहने और खाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी उन पर ही थी. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम एडीएम के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर रही है.

पढ़ें-जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर होगा कोरोना टेस्ट, आंधे घंटे में हाथ पर होगी रिपोर्ट

इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू चिकित्सा प्रभारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले है. प्रशासन ने चारों मरीजों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर आइसोलेट कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details