नैनीताल: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. नैनीताल के एडीएम कैलाश टोलिया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के प्रभारी डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इसके अलावा एडीएम के असिस्टेंट और चालक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
जानकारी के मुताबिक नैनीताल एडीएम कैलाश टोलिया, उनके असिस्टेंट और ड्राइवर का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था. तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद तीनों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एडीएम टोलिया काफी संक्रिय थे और कोविड-19 के मरीजों के रहने और खाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी उन पर ही थी. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम एडीएम के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर रही है.