नैनीताल: प्रदेश में बरसात शुरू होते ही आपदा का खतरा भी मंडराने लगता है. जिससे लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर हो जाते हैं. लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के चलते अधोड़ा गांव के ग्रामीण खौफजदा हैं. लोगों का कहना है कि गांव को रोड से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कार्य चल रहा है. जिसके चलते भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई है और शिकायत के बाद भी अधिकारी उनकी फरियाद नहीं सुन रहे हैं.
गौर हो कि नैनीताल का अधौड़ा गांव बीते कुछ दिनों से भूस्खलन की चपेट में आने लगा है. जिस वजह से गांव के लोगों की मुसीबतें बढ़ने लगी हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में ऊपरी से मलबा गिर रहा है, जिससे ग्रामीण काफी डरे हुए हैं. उन्होंने बताया कि भूस्खलन के चलते गांव का रास्ता बंद हो गया है, जिससे गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. मार्ग बाधित होने से गांव में फल-सब्जी, दूध बर्बाद हो रहा है. कई लीटर दूध गांव में ही डंप होने से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.