उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बाद फिर से नैनीताल में दिखी रौनक, नैनी झील का सैलानियों ने लिया आनंद - Nainital Tourist Places

लॉकडाउन के साढ़े पांच महीने बाद सरोवर नगरी में पर्यटकों की आमद में इजाफा हुआ है. इससे नैनीताल के सभी पर्यटक स्थल गुलजार हो उठे हैं. सरोवर नगरी नैनीताल की रौनक लौटने लगी है.

Nainital
नैनीताल

By

Published : Sep 8, 2020, 8:07 AM IST

नैनीताल:पर्यटन के लिए देश और दुनिया में जानी जाने वाली सरोवर नगरी नैनीताल में एक बार फिर से लॉकडाउन के बाद सैर पर आने वाले सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है. इससे नैनीताल के सभी पर्यटक स्थल गुलजार हो उठे हैं.

लॉकडाउन के इतने महीनों बाद सरोवर नगरी नैनीताल एक बार फिर से पर्यटकों की बढ़ती आमद से गुलजार होने लगी है. गर्मी से बचने के लिए पर्यटक काफी संख्या में सरोवर नगरी नैनीताल का रुख कर रहे हैं. नैनीताल के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है.

पढ़ें:दून नगर निगम में फिर सामने आया कोरोना का मामला, दो दिन के बंद

पर्यटक सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचने के बाद काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. साथ ही नैनीताल के विभिन्न पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं. इससे पर्यटक स्थल एक बार फिर गुलजार हो चले हैं. पर्यटकों की आमद से नैनीताल के पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं. नैनीताल पहुंचे पर्यटक सरोवर में बोटिंग के साथ ठंडी हवाओं का आनंद ले रहे हैं. बता दें कि, नैनीताल में कई दिलकश पर्यटक स्थल हैं. लेकिन नैनी झील पर्यटकों की सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल बनी हुई है. नैनीझील पहुंच कर पर्यटक ठंडे मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details