उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगीः लोगों को ठंड से बचने के लिए नगर पंचायत ने की ये व्यवस्था

कालाढूंगी में नगर पंचायत ने स्थानीय लोगों और राहगीरों को ठंड से बचने के लिए चौराहों और वार्डों में अलाव की व्यवस्था की है.

Nagar Panchayat
ठंड से बचने के लिए नगर पंचायत ने की ये व्यवस्था

By

Published : Jan 20, 2020, 9:24 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 11:16 PM IST

कालाढूंगी:जनपद नैनीताल में हुई बर्फबारी का असर कालाढूंगी के मैदानी इलाकों में साफ देखने को मिल रहा है. कड़ाके के ठंड को देखते हुए नगर पंचायत कालाढूंगी ने चौराहों और वार्डों में अलाव की व्यवस्था की है.

चौराहों पर जल रहे अलाव.

बता दें कि नगर पंचायत ने बस अड्डों पर राहगीरों के लिए भी अलाव की व्यवस्था की है. जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल सके. ठंड से बचने के लिए नगर पंचायत द्वारा रैन बसेरों का इंतजाम किया गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में ठंड से लोगों का बुरा हाल है. लेकिन नगर पंचायत की तरफ से अलाव की व्यवस्था करना काफी हद तक कारगर साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में हुई बर्फबारी और बरसात के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने से लोगों का जन- जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अलाव की व्यवस्था और रैन बसेरा का इंजाम होने से काफी मदद मिल रही है.

ये भी पढ़ें:बर्फबारी के बाद पर्यटकों से गुलजार हुई सरोवर नगरी, जमकर उठा रहे मौसम का लुत्फ

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि ठंड काफी बढ़ रही है. ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनना चाहिए, साथ ही पानी को उबाल कर पीने से काफी हद तक ठंड से बचाव किया जा सकता है.

Last Updated : Jan 20, 2020, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details