नैनीताल: कोविड-19 के चलते कोरोना वॉरियर्स अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में सरोवर नगरी नैनीताल में वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी का घेराव कर जल्द वेतन देने की मांग की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वेतन की मांग को लेकर अधिशासी अधिकारी समेत पालिका अध्यक्ष के पास कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों पर अभीतक कोई विचार नहीं हुआ है. अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गई तो वो हड़ताल पर जाने से भी नहीं चूकेंगे.
भले ही नगर पालिका कर्मचारी कोरोना वॉरियर्स के रूप में पूरी ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं, बावजूद इसके सरकार उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है. क्योंकि पालिका कर्मचारियों को बीते 3 महीने से वेतन नहीं मिला है. जिस वजह से इन कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.