उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: सफाई कर्मचारियों में उबाल, जानिए क्यों दे रहे हैं इस तरह की धमकी - सफाई कर्मचारी धरने पर बैठे

शहर में नगर निगम के सफाई कर्मचारी अपनी समस्याओं को लेकर धरने पर हैं. कर्मचारी संघ ने जल्द मांगों को पूरा करने के लिए नगर निगम को चेतावनी दी है.

सफाई कर्मचारी धरने पर बैठे

By

Published : Sep 4, 2019, 8:08 PM IST

हल्द्वानी: नगर निगम के सफाई कर्मचारी समस्याओं को लेकर धरने पर हैं. कर्मचारी संघ ने नगर निगम को जल्द मांगों को पूरा करने की चेतावनी दी है. समान सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों को लागू करने के लिए निगम के कर्मचारी धरना दे रहे हैं. कर्मचारियों ने मांगें नहीं माने जाने पर उग्र अंदोलन की चेतावनी भी दी है.

हल्द्वानी में सफाई कर्मचारी धरने पर बैठे

पढ़ें:चमोलीः भारी बारिश के चलते मलबे में फंसी यात्री बस, 2 घंटे तक बाधित रहा बदरीनाथ हाईवे

बता दें कि नगर निगम के दर्जनों कर्मचारी प्नशासन के खिलाफ सात सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि समान सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों को नगर निकायों के कर्मचारियों को भी अविलंब दिया जाये. साथ ही शहर में डेंगू का प्रकोप दिन प्रति दिन बढ़ रहा है, जिससे सफाई कर्मचारियों के लिए खतरा भी बढ़ता जा रहा है. इसके लिए प्रशासन ने कोई भी इंतजाम नहीं किये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details