हल्द्वानी:नैनीताल जिले के हल्द्वानी का एक परिवार इन दिनों दहशत के साए में जी रहा है. शहर के तल्ला गोरखपुर निवासी उमेश पांडे (Fire in Haldwani Umesh Pandey house) का मकान इन दिनों रहस्यमयी आग के कारण पहेली बना हुआ है. घर में बिजली का कनेक्शन काटने के बावजूद जगह जगह बार-बार आग लग रही है. ऐसे में परिवार पूरी रात सो नहीं पा रहा है. पूरे मामले में विद्युत विभाग और जिला प्रशासन इस रहस्यमयी आग की जांच में जुटा हुआ है.
चंद्र ग्रहण के बाद से लग रही आग: पीड़ित परिवार का कहना है कि 8 नवंबर को चंद्र ग्रहण और भूकंप आने के बाद उनके बिजली के बोर्ड में अचानक आग लग गई. आनन-फानन में परिवार के सदस्यों ने विद्युत विभाग को बुलाकर घर का कनेक्शन कटवा दिया. लेकिन कनेक्शन कटने के बाद भी घर में जगह-जगह लगे प्लास्टिक के बिजली के बोर्ड और तार फिर से अचानक जलने लगे. परिवार के सदस्यों का कहना है कि पिछले 8 दिनों में घर में जगह जगह आग लग रही है.
8 दिन में आग लगने की 20 घटनाएं: यहां तक कि बंद लोहे की आलमारी, बंद बेड के अंदर रखे कपड़े व बेड के ऊपर रखे बिस्तरों में भी आग लग गई. पिछले 8 दिनों से आग लगने की करीब 15 से 20 घटनाएं हो गई हैं. यहां तक कि घर के बाहर रखे बिना विद्युत कनेक्शन कूलर में अचानक आग लग गई. पिछले 8 दिनों से लगातार रुक रुक कर लग रही आज के बाद पूरा परिवार दहशत में है. घर का पूरा सामान खाली कर बाहर रख दिया है.
ये भी पढ़ेंः केदारघाटी में पर्वतीय शैली में बनेगा मिनी एयरपोर्ट, उत्तराखंड में हेली कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर