हल्द्वानी:काठगोदाम के शीशमहल क्षेत्र में बीती रात को हनुमान चालीसा पाठ कर लौट रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई. मामला जब थाने में पहुंचा तो वहां भी जमकर हंगामा हुआ. मामले में दो आरोपियों को भीड़ ने थाने में ही धर दबोचा. जबकि एक को घटनास्थल से भीड़ ने पकड़ लिया था. वहीं, सूचना पर मेयर जोगेंद्र पाल रौतेला भी रात थाने में पहुंचे. आज मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने पंचायत किया, जिसमें घटना को लेकर लोगों ने रोष व्यक्त किया. मामले में अभी तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
बता दें कि शनिवार रात बजरंग दल कार्यकर्ता रक्षित देव और मानस काठगोदाम स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर से हनुमान चालीसा का पाठ कर लौट रहे थे. तभी काठगोदाम के शीशमहल गेट के पास 4 से 5 बाइकों पर सवार लोगों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया. शोर सुनकर बस्ती के लोग दौड़े और तीन आरोपियों को धर दबोचा. साथ ही एक आरोपी को दुकान में बंद कर दिया. जिसके बाद गुस्साई भीड़ थाने में जमा हो गई.
वहीं, थाने सुराग लेने पहुंचे आरोपियों के एक साथी को भीड़ ने दबोच लिया और उसकी पिटाई भी कर दी. इस घटना से नाराज हिंदू संगठन के लोगों ने आज काठगोदाम के शीशमहल में महापंचायत की, जिसमें हल्द्वानी के मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस पंचायत को देखते हुए एहतियातन भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही.