उत्तराखंड

uttarakhand

CAA का विरोध: कड़कड़ाती ठंड में हल्द्वानी के ताज चौराहे पर डटीं सैकड़ों महिलाएं, नेता प्रतिपक्ष ने दिया समर्थन

By

Published : Jan 23, 2020, 10:26 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 11:30 PM IST

उत्तराखंड के हल्द्वानी में बड़े स्तर पर मुस्लिम महिलाएं सीएए का विरोध कर रही हैं. बुधवार को सीएए के विरोध में सड़कों पर बैठी महिलाओं को नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का भी समर्थन मिला है.

haldwani
CAA का विरोध

हल्द्वानी:दिल्ली के शाहीन बाग और लखनऊ के घंटाघर की तरह उत्तराखंड के हल्द्वानी में सैकड़ों मुस्लिम महिलाएं सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में सड़कों पर उतर आई हैं. इस कड़ाके की ठंड में देर रात सैकड़ों महिलाएं ताज चौराहे पर सीएए और एनआरसी का विरोध कर रही हैं. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी दर्जनों कांग्रेसी महिलाओं के साथ सीएए के विरोध प्रदर्शन में पहुंचीं और उनका समर्थन किया.

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष हृदयेश ने सीएए को संविधान के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दो बड़े नेताओं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के वकील हैं वह भी सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ संविधान की रक्षा के लिए पैरवी कर रहे हैं. उन्हें पूरा विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट संविधान की रक्षा के लिए आगे आएगा.

CAA का विरोध

पढ़ें- CM त्रिवेंद्र बोले- इंदिरा हृदयेश तय करें पाकिस्तान की भाषा बोलनी है या हिंदुस्तान की

हल्द्वानी के ताज चौराहे पर सैकड़ों मुस्लिम महिलाएं बुधवार से सीएए के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हैं. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने उन्हें अपना समर्थन दिया.

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने दिया समर्थन.

पढ़ें- CM त्रिवेंद्र का बड़ा बयान- उत्तराखंड का माहौल बिगाड़ने जामिया और कश्मीर से आए लोग

इंदिरा हृदयेश ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान का भी जवाब दिया है, जिसमें सीएम त्रिवेंद्र ने कहा था कि कुछ लोग बाहर से आकर उत्तराखंड में सीएए को विरोध कर हैं. सीएम के इस बयान पर इंदिरा हृदयेश ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद जांच करा लें कि प्रदर्शन कर रहे लोग हल्द्वानी के हैं या बाहर के. इंदिरा हृदयेश ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि ऐसा कानून क्यों बनाया है जिसे बार-बार बताना पड़ रहा है कि यह कानून ठीक है.

Last Updated : Jan 23, 2020, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details