रामनगर: एक छात्रा ने संगीत विद्यालय के अध्यापक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. लड़की ने मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है. मामले में पुलिस ने आरोपी अध्यापक को हिरासत में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
रामनगर के ग्राम गोजानी निवासी एक छात्रा ने शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है. जिसमें उसने बताया कि वह रामनगर स्थित स्वर साधना संगीत महाविद्यालय में पिछले 4 सालों से संगीत की शिक्षा ले रही है. छात्रा का आरोप है कि गुरुवार को वह विद्यालय के कमरे में अकेली थी, तभी महाविद्यालय के संचालक मोहन पाठक गुरुजी ने उसे एक गाना सुनाने के लिए कहा. जब उसने गाना सुनाया तो उसके बाद अध्यापक ने उसे गलत तरीके से छूते हुए कई हरकतें की.
पढे़ं-फटी जींस पर सीएम तीरथ का ज्ञान, बोले- पश्चिमी संस्कृति के पीछे पागल युवा
छात्रा के मना करने पर भी अध्यापक उसे छेड़ते रहे. बाद में अध्यापक ने छात्रा के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. छात्रा का आरोप है कि वह वहां से किसी तरह अपनी जान छुड़ाकर भागी. जिसके बाद उसने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी.