उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संगीत विद्यालय में अध्यापक ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़, मामला दर्ज - Student molested in Ramnagar

रामनगर संगीत विद्यालय में एक छात्रा के साथ अध्यापक ने छेड़छाड़ की.

music-teacher-molested-a-student-in-ramnagar
संगीत विद्यालय में अध्यापक ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़

By

Published : Mar 19, 2021, 3:39 PM IST

रामनगर: एक छात्रा ने संगीत विद्यालय के अध्यापक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. लड़की ने मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है. मामले में पुलिस ने आरोपी अध्यापक को हिरासत में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

रामनगर के ग्राम गोजानी निवासी एक छात्रा ने शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है. जिसमें उसने बताया कि वह रामनगर स्थित स्वर साधना संगीत महाविद्यालय में पिछले 4 सालों से संगीत की शिक्षा ले रही है. छात्रा का आरोप है कि गुरुवार को वह विद्यालय के कमरे में अकेली थी, तभी महाविद्यालय के संचालक मोहन पाठक गुरुजी ने उसे एक गाना सुनाने के लिए कहा. जब उसने गाना सुनाया तो उसके बाद अध्यापक ने उसे गलत तरीके से छूते हुए कई हरकतें की.

पढे़ं-फटी जींस पर सीएम तीरथ का ज्ञान, बोले- पश्चिमी संस्कृति के पीछे पागल युवा

छात्रा के मना करने पर भी अध्यापक उसे छेड़ते रहे. बाद में अध्यापक ने छात्रा के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. छात्रा का आरोप है कि वह वहां से किसी तरह अपनी जान छुड़ाकर भागी. जिसके बाद उसने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी.

पढे़ं-राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष ने CM तीरथ का किया समर्थन, कहा- संस्कारों की बात कर रहे थे सीएम

छात्रा का आरोप है कि अब उक्त अध्यापक के बेटों को उसने इसकी जानकारी दी, तो अध्यापक के बेटे ने भी उसे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकाया. छात्रा ने मामले में पुलिस कार्रवाई करने की मांग की है.

पढे़ं-सीएम तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न योजनाओं को दी स्वीकृति, खुलेंगी सहकारी बैंक की नई शाखाएं

वहीं, मामले में कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि छात्रों द्वारा दी गई तहरीर पर आरोपी अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details