उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वेतन की मांग को लेकर पालिका कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

मांगों को लेकर नगर निकाय कर्मचारी और सफाई कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी का घेराव किया. साथ ही मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

nainital
पालिका कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Oct 13, 2021, 2:22 PM IST

नैनीताल:नगर पालिका कर्मचारियों नेवेतन समेत डीए देने की मांग को लेकर अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा का घेराव किया. गुस्साए कर्मचारियों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की.

नगर पालिका सफाई कर्मचारी और पालिका कार्यालय कर्मचारियों का कहना है कि राज्य सरकार के द्वारा कर्मचारियों के वेतन के लिए तीन माह की एसएफसी जारी की थी. इसके बावजूद भी कर्मचारियों को बीते 2 माह से वेतन नहीं दिया गया है. जिसके चलते कर्मचारियों को परिवार चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पालिका कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन.

ऐसे में गुस्साए कर्मचारियों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के तबादले की मांग की है. कर्मचारियों कहना है कि वेतन की मांग को लेकर जब तक कर्मचारी प्रदर्शन नहीं करते तब तक उन्हें वेतन नहीं दिया जाता. इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि अगर 2 दिन के भीतर उन्हें वेतन नहीं दिया गया तो कर्मचारी पालिका में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल को मजबूर होंगे.

पढ़ें-खुशखबरी! MBBS कोर्स की फीस होगी कम, कैबिनेट में जल्द लाया जाएगा प्रस्ताव

कर्मचारियों ने पालिका के अधिशासी अधिकारी पर आरोप लगाए हैं कि उनके द्वारा कर्मचारियों के वेतन के पैसे का भुगतान हाईकोर्ट के निर्देश पर अन्य कर्मचारियों को दे दिया. जिसके चलते कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़ गए हैं. इस दौरान कर्मचारियों ने पालिका पर कोरोनाकाल में दी जाने वाली दो हजार रुपए प्रोत्साहन राशि नहीं देने का भी आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details