नैनीताल: नगर पालिका नैनीताल को वित्तीय वर्ष 2017-18 का बजट मुक्त कराने को लेकर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी पिछले 6 दिनों से आमरण अनशन कर रहे थे. पालिका अध्यक्ष को आश्वासन दिया गया कि एक महीने के भीतर बजट अवमुक्त कर दिया जाएगा. जिसके बाद पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने आमरण अनशन तोड़ दिया है.
नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी का कहना है कि पालिका आर्थिक रूप से घाटे में चल रही है. इसके कारण नगर पालिका, अपने कर्मचारियों को वेतन और रिटायर्ड कर्मचारियों को ग्रेजुएटी व पेंशन देने में असमर्थ है. उन्होंने बताया कि बजट की मांग के लिए उन्होंने कई बार राज्य सरकार समेत वित्त विभाग को पत्राचार और व्यक्तिगत रूप से संपर्क भी किया. लेकिन उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया, जिस वजह से उनको आमरण अनशन पर बैठना पड़ा.
ये भी पढ़ें:भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उत्तराखंड के दो नेताओं को मिली जगह