उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पालिकाध्यक्ष, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - Nainital News

नगर पालिका को बजट न मिलने और मांगों की अनदेखी करने के खिलाफ अब पालिका अध्यक्ष खुद धरने पर बैठ गए हैं. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

nainital
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पालिका अध्यक्ष

By

Published : Sep 15, 2020, 6:35 PM IST

Updated : Sep 15, 2020, 8:10 PM IST

नैनीताल:राज्य सरकार से नैनीताल नगर पालिका को बजट न मिलने और मांगों की अनदेखी करने के खिलाफ अब पालिका अध्यक्ष खुद धरने पर बैठ गए हैं. नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी का कहना है कि राज्य सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जिसके चलते पालिका कर्मचारियों का वेतन, सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन और एरियर का करीब 9 करोड़ रुपया बकाया है.

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पालिकाध्यक्ष

बता दें कि कोरोना के चलते विभिन्न साधनों से होने वाली करीब चार करोड़ का अब तक पालिका को नुकसान हो चुका है और पालिका वित्तीय संकट से जूझ रही है. धरने पर बैठे पालिका अध्यक्ष का कहना है कि पालिका की वित्तीय स्थिति को लेकर उनके द्वारा कई बार मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव सहित प्रधानमंत्री को पत्र लिखा जा चुका है. लेकिन आज तक उनकी किसी प्रकार की मदद नहीं दी गई. जिस वजह से अब उन्हें मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा है.

पढ़ें-महाकुंभ को लेकर मुख्य सचिव ने ली बैठक, समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

बहरहाल, नगर पालिका की स्थिति पर अब नगर पालिका अध्यक्ष साथ-साथ नगर पालिका के सभासदों ने भी सरकार के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है, जबकि कर्मचारी संगठनों ने भी अब पालिका अध्यक्ष को अपना समर्थन देने की बात कही है.

Last Updated : Sep 15, 2020, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details