नैनीताल:राज्य सरकार से नैनीताल नगर पालिका को बजट न मिलने और मांगों की अनदेखी करने के खिलाफ अब पालिका अध्यक्ष खुद धरने पर बैठ गए हैं. नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी का कहना है कि राज्य सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जिसके चलते पालिका कर्मचारियों का वेतन, सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन और एरियर का करीब 9 करोड़ रुपया बकाया है.
बता दें कि कोरोना के चलते विभिन्न साधनों से होने वाली करीब चार करोड़ का अब तक पालिका को नुकसान हो चुका है और पालिका वित्तीय संकट से जूझ रही है. धरने पर बैठे पालिका अध्यक्ष का कहना है कि पालिका की वित्तीय स्थिति को लेकर उनके द्वारा कई बार मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव सहित प्रधानमंत्री को पत्र लिखा जा चुका है. लेकिन आज तक उनकी किसी प्रकार की मदद नहीं दी गई. जिस वजह से अब उन्हें मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा है.