नैनीतालःबारिश से नैनी झील में फैली गंदगी मामले पर आज नैनीताल नगर पालिका के इओ समेत अन्य अधिकारी हाईकोर्ट में पेश हुए. कोर्ट ने नैनी झील की सफाई करने पर संतोष व्यक्त किया. न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा ने कहा कि आगे भी हर हफ्ते झील की सफाई करने की व्यवस्था की जाए. साथ ही सभी नाव चालकों के साथ सफाई और निरीक्षण करने को कहा. वहीं, नैनी झील में मछलियों को खाना खिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.
गौर हो कि बीते दिनों नैनीताल में बारिश के बाद नैनी झील में खाली बोतलें, कूड़ा और थैलियों का अंबार लग गया था. ये कूड़ा सीधे या नैनीताल के कैचमेंट के 62 नालों के जरिए नैनी झील तक पहुंच था. जिसकी वजह से खूबसूरत झील पूरी तरह दूषित हो गई थी. इतना ही नहीं प्रशासन की ओर से झील की देखरेख तक नहीं की जा रही थी. ऐसे में झील में कूड़े का अंबार देखकर न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा ने सरोवर नगरी की स्वच्छता के लिए की जा रही व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए स्वतः संज्ञान लिया था.
संबंधित खबरें पढ़ेंःबारिश से नैनी झील में जमा हुई शहर की गंदगी, हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर इन्हें किया तलब