हल्द्वानी:नगर निगम के सफाई कर्मचारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना दिया और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारी उनकी 6 सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा करने को कह रहे हैं.
हड़ताल पर गए नगर निगम के सफाई कर्मचारी, वेतन न मिलने से नाराज
नगर निगम के सफाई कर्मचारी अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं तब तक वह हड़ताल पर रहेंगे.
हल्द्वानी
पढ़ें-शीतकालीन सत्र से पहले विधायकों ने किया योग, आचार्य बालकृष्ण ने सिखाए फिट रहने के गुर
इसको लेकर उन्होंने कई बार कंपनी और नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत भी की है लेकिन, अभी तक इस मामले को लेकर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. उन्हें नगर निगम के अधिकारी केवल आश्वासन दे रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
Last Updated : Dec 21, 2020, 2:28 PM IST