उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हड़ताल पर गए नगर निगम के सफाई कर्मचारी, वेतन न मिलने से नाराज

नगर निगम के सफाई कर्मचारी अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं तब तक वह हड़ताल पर रहेंगे.

haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Dec 21, 2020, 2:08 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 2:28 PM IST

हल्द्वानी:नगर निगम के सफाई कर्मचारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना दिया और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारी उनकी 6 सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा करने को कह रहे हैं.

हड़ताल पर गए नगर निगम के सफाई कर्मचारी.
नगर निगम पर्यावरण के सफाई कर्मचारियों का कहना है कि 100 से अधिक कर्मचारी पिछले कई सालों से मैजिक स्मार्ट सॉल्यूशन कंपनी के तहत नगर निगम के लिए सफाई व्यवस्था का काम कर रहे हैं. उनका आरोप है कि कंपनी और नगर निगम उनका शोषण कर रहे हैं. उनको बोनस और भत्ता दोनों ही नहीं मिल रहा है.

पढ़ें-शीतकालीन सत्र से पहले विधायकों ने किया योग, आचार्य बालकृष्ण ने सिखाए फिट रहने के गुर

इसको लेकर उन्होंने कई बार कंपनी और नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत भी की है लेकिन, अभी तक इस मामले को लेकर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. उन्हें नगर निगम के अधिकारी केवल आश्वासन दे रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

Last Updated : Dec 21, 2020, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details