हल्द्वानी: गौलापार रोखड़ में कोविड के मृतकों के लिए अस्थायी श्मशान घाट का संचालन मंगलवार से शुरू हो गया है. अंतिम संस्कार के बाद अस्थियां कर्फ्यू सहित कई समस्याओं का हवाला देकर अपने साथ ले जाने में असमर्थता जताते थे, ऐसे में नगर निगम ने उन लोगों के लिए अस्थियां सुरक्षित रखने की व्यवस्था शुरू कर दी है.
मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने दी जानकारी
हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने बताया कि अस्थियां सुरक्षित रखने के लिए एक कमरा तैयार किया गया है, जिसमें लोग अपने स्वजन की अस्थियां सुरक्षित रख सकते हैं. स्वजन जब चाहे वहां से अस्थियां ले जा सकते हैं. अस्थियां रखने के दौरान स्वजन अस्थि कलश पर मृतक का नाम और पता लिखकर सुरक्षित रख सकते हैं.