उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्मशान घाट से अस्थियां तक नहीं ले जा रहे परिजन, नगर निगम ने की व्यवस्था

निगम द्वारा श्मशान घाट पर ही अस्थियों के सुरक्षित रखने की व्यवस्था की गई है. जिसे जब चाहे परिजन ले जा सकते हैं.

अस्थियां
अस्थियां

By

Published : May 8, 2021, 8:21 AM IST

हल्द्वानी: गौलापार रोखड़ में कोविड के मृतकों के लिए अस्थायी श्मशान घाट का संचालन मंगलवार से शुरू हो गया है. अंतिम संस्कार के बाद अस्थियां कर्फ्यू सहित कई समस्याओं का हवाला देकर अपने साथ ले जाने में असमर्थता जताते थे, ऐसे में नगर निगम ने उन लोगों के लिए अस्थियां सुरक्षित रखने की व्यवस्था शुरू कर दी है.

मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने दी जानकारी
हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने बताया कि अस्थियां सुरक्षित रखने के लिए एक कमरा तैयार किया गया है, जिसमें लोग अपने स्वजन की अस्थियां सुरक्षित रख सकते हैं. स्वजन जब चाहे वहां से अस्थियां ले जा सकते हैं. अस्थियां रखने के दौरान स्वजन अस्थि कलश पर मृतक का नाम और पता लिखकर सुरक्षित रख सकते हैं.

पढ़ें: कोरोना: भीड़ को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन ने व्यापारियों को दिए दिशा-निर्देश

उन्होंने बताया कि श्मशान घाट पर वन विकास निगम द्वारा लकड़िया 300 रुपये प्रति क्विवंटल की दर से उपलब्ध कराई जा रही है. जिससे लोग मृतकों का अंतिम संस्कार कर सकें. अस्थियां रखने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी जिसे अब दूर कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details