हल्द्वानी:शहर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. डेंगू से अभी तक चार लोगों की हुई मौत के बाद भी नगर निगम और स्वास्थ्य महकमा कुम्भकरणीय नींद से नहीं जागा है. वहीं, शहर में डेंगू वायरल के बीमारी ने महामारी का रूप ले चुकी है. शहर के अस्पताल डेंगू वायरल के मरीजों से पटे हुए हैं. लेकिन शहर की साफ सफाई की जिम्मेदारी संभालने वाला नगर निगम सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहा है. शहर में जगह-जगह गंदगी और जलभराव की समस्या बनी हुई है. जो बीमारियों का सबब बनी हुई हैं.
गौर हो कि हल्द्वानी शहर में डेंगू से 4 लोगों की मौत हो जाने के बाद भी नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग सबक नहीं ले रहा है. हल्द्वानी के कई क्षेत्रों में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जगह-जगह जलभराव के साथ-साथ डेंगू और वायरल ने शहर को जकड़ रखा है. लेकिन सफाई व्यवस्था के नाम पर हर साल करोड़ों रुपए खर्च करने वाला नगर निगम केवल सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है. हल्द्वानी के इंदिरा नगर,मंडी चौराहा और शनि बाजार के तमाम क्षेत्रों में गंदगी का ढेर लगा हुआ है. जलभराव के चलते डेंगू और मलेरिया के मच्छर पैदा हो रहे हैं. लेकिन नगर निगम इन इलाकों में सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रहा है.