उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहर में लगा गंदगी का अंबार, आखिर कब नींद से जागेगा नगर निगम? - Municipal Corporation Haldwani

हल्द्वानी शहर में डेंगू से 4 लोगों की मौत हो जाने के बाद भी नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग सबक नहीं ले रहा है. हल्द्वानी के कई क्षेत्रों में इन दिनों गंदगी का अंबार है.

शहर में लगा गंदगी का अंबार.

By

Published : Sep 12, 2019, 10:46 AM IST

हल्द्वानी:शहर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. डेंगू से अभी तक चार लोगों की हुई मौत के बाद भी नगर निगम और स्वास्थ्य महकमा कुम्भकरणीय नींद से नहीं जागा है. वहीं, शहर में डेंगू वायरल के बीमारी ने महामारी का रूप ले चुकी है. शहर के अस्पताल डेंगू वायरल के मरीजों से पटे हुए हैं. लेकिन शहर की साफ सफाई की जिम्मेदारी संभालने वाला नगर निगम सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहा है. शहर में जगह-जगह गंदगी और जलभराव की समस्या बनी हुई है. जो बीमारियों का सबब बनी हुई हैं.

आखिर कब नींद से जागेगा नगर निगम?

गौर हो कि हल्द्वानी शहर में डेंगू से 4 लोगों की मौत हो जाने के बाद भी नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग सबक नहीं ले रहा है. हल्द्वानी के कई क्षेत्रों में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जगह-जगह जलभराव के साथ-साथ डेंगू और वायरल ने शहर को जकड़ रखा है. लेकिन सफाई व्यवस्था के नाम पर हर साल करोड़ों रुपए खर्च करने वाला नगर निगम केवल सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है. हल्द्वानी के इंदिरा नगर,मंडी चौराहा और शनि बाजार के तमाम क्षेत्रों में गंदगी का ढेर लगा हुआ है. जलभराव के चलते डेंगू और मलेरिया के मच्छर पैदा हो रहे हैं. लेकिन नगर निगम इन इलाकों में सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रहा है.

पढ़ें-डर के आगे जीतः तेलंगाना के दो दिव्यांग युवकों ने फतह की 18 हजार फीट की ऊंचाई

लोगों का कहना है कि इसके बावजूद कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है. यहां तक कि कई इलाकों में लोग अब खुद मच्छरों से निजात पाने के लिए फागिंग मशीन खरीद कार फागिंग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि नगर निगम से इसको लेकर कई बार शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन नगर निगम सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जिसके चलते इन इलाकों में डेंगू और वायरल के मरीज लगातार वृद्धि हो रही हैं.

वहीं, नगर निगम के नगर आयुक्त चंद्र सिंह मार्तोलिया का कहना है कि डेंगू वायरल प्रभावित क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा लगातार सफाई व्यवस्था के साथ-साथ फागिंग और कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है. उनके पास पर्याप्त फागिंग और छिड़काव की व्यवस्था है, फिर भी अगर कोई क्षेत्र छूट जाता है तो वहां पर सफाई व्यवस्था और फागिंग छिड़काव करने की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details