हल्द्वानी:शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का दावा करने वाला नगर निगम अपनी गाड़ियों में वार्ड-11 के लोगों को धक्का लगाने को मजबूर कर रहा है. नगर निगम के ठेकेदारों की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी डोर-टू-डोर तो पहुंच रही है, लेकिन गाड़ी जगह-जगह खराब होकर बंद पड़ जा रही है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, लोगों को मजबूरन गाड़ी में धक्का लगाकर नगर निगम तक पहुंचाना पड़ रहा है.
दरअसल वार्ड-11 की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी लंबे समय से खराब है. वार्ड की महिलाएं कूड़ी इकट्ठा करती हैं फिर गाड़ी में डालकर गाड़ी को धक्का देकर नगर निगम के गेट तक छोड़ कर आती हैं. यही सिलसिला लंबे समय से चल रहा है, लेकिन नगर निगम इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इससे सभी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.