उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का दावा फेल, खराब गाड़ी को मार रहे धक्का - हल्द्वानी नगर निगम कचरा गाड़ी

हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड-11 में कूड़ा उठाने वाली गाड़ी लंबे समय से खराब है. जिस कारण वार्ड में समय पर गाड़ी नहीं आ रही है और न ही समय पर कूड़ा उठ रहा है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Sep 11, 2020, 2:07 PM IST

Updated : Sep 11, 2020, 2:40 PM IST

हल्द्वानी:शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का दावा करने वाला नगर निगम अपनी गाड़ियों में वार्ड-11 के लोगों को धक्का लगाने को मजबूर कर रहा है. नगर निगम के ठेकेदारों की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी डोर-टू-डोर तो पहुंच रही है, लेकिन गाड़ी जगह-जगह खराब होकर बंद पड़ जा रही है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, लोगों को मजबूरन गाड़ी में धक्का लगाकर नगर निगम तक पहुंचाना पड़ रहा है.

डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का दावा फेल.

दरअसल वार्ड-11 की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी लंबे समय से खराब है. वार्ड की महिलाएं कूड़ी इकट्ठा करती हैं फिर गाड़ी में डालकर गाड़ी को धक्का देकर नगर निगम के गेट तक छोड़ कर आती हैं. यही सिलसिला लंबे समय से चल रहा है, लेकिन नगर निगम इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इससे सभी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें:पीएम मोदी बोले- कोरोना महामारी से बचाएगा सामाजिक दूरी का 'टीका'

वार्ड-11 के पार्षद रवि जोशी ने कहा कि नगर निगम के मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और मुख्य नगर अधिकारी नई गाड़ियों की खरीद में व्यस्त हैं. लेकिन पुरानी गाड़ियों के मेंटेनेंस में उनका कोई ध्यान नहीं है. लिहाजा इसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा की वार्ड का न तो समय पर कूड़ा उठ रहा है ओर न ही गाड़ी समय पर आ रही है.

Last Updated : Sep 11, 2020, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details