उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, सिविल जज ने महिलाओं को दी कानूनी जानकारी - Ramnagar Civil Court Judge Siddharth Kumar

awareness camp held in Ramnagar रामनगर में आज बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. जिसमें जज सिद्धार्थ कुमार ने महिलाओं को कानून की जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 21, 2023, 7:14 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 9:01 PM IST

रामनगर:आज नगरपालिका सभागार में बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सिविल कोर्ट के जज सिद्धार्थ कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे. इसी बीच जज सिद्धार्थ कुमार ने महिलाओं को जागरूक किया और उन्हें कानून की जानकारी दी. इसके अलावा कार्यक्रम में आए लोगों ने अपनी-अपनी भी समस्याएं बताईं.

सिविल कोर्ट जज ने महिलाओं को कानून की दी जानकारी:जजसिद्धार्थ कुमार ने कहा कि ऐसे शिविर के माध्यमों से जरूरतमंद लोगों तक न्याय पहुंचाना और उनको कानून की जानकारी देना हमारी प्राथमिकता है. कई महिलाओं को कानून की जानकारी नहीं होती है. ऐसे शिविर के माध्यम से उन तक ये जानकारियां पहुंच जाती है. उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य हर जरूरतमंद लोगों तक सुगमता से न्याय पहुंचाना है, ताकि हर नागरिक को सुगमता से न्याय मिल सके. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों कोसंवैधानिक अधिकार और न्याय मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें:पुलिस कॉन्स्टेबल पद पर नियुक्ति हेतु आयु सीमा में छूट देने का मामला, कोर्ट ने दायर याचिका की खारिज

शिविरों के जरिए महिलाओं तक पहुंचती है जानकारी: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला नैनीताल के पीएलवी (पैरा लीगल वोलेंटियर)नवीन सत्यवली ने कहा कि आज नगरपालिका के सभागार में जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा कानूनी जागरूकता और साक्षारता का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि आज का मुख्य उपदेश लोगों को कानून और विधिक सेवा की जानकारियां देना है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि महिलाओं का जो लेगिंग उत्पीड़न होता है,उसके बारे में उनको जानकारियां उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में B.Ed डिग्री धारकों को बड़ा झटका, HC ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए अयोग्य ठहराया

Last Updated : Dec 21, 2023, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details